इजरायल और हमास के बीच बीते कई महीनों से जंग जारी है. गाजा में लगातार बमबारी जारी है. ऐसे में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दक्षिणी गाजापट्टी के राफा शहर में सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया है.
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की सेना राफा में सेना उतारकर हमास का सफाया करेगी. हालांकि, अमेरिका सहित कई वैश्विक देश इजरायल पर दबाव बना रहे हैं कि वे राफा से दूरी बनाए रखें.
बता दें कि राफा को अपेक्षाकृत सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जा रहा है, जहां 15 लाख लोगों ने शरण ली है. नेतन्याहू ने वॉशिंगटन में फिलिस्तीन समर्थित एआईपीएसी संगठन की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम नागरिक आबादी को बिना नुकसान पहुंचाए राफा में प्रवेश करेंगे.
नेतन्याहू का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब यूरोपीय संघ के नेताओं ने इजरायल से अनुरोध किया है कि वे राफा में अपना ग्राउंड ऑपरेशन शुरू नहीं करें. यूरोपीय काउंसिल ने इजरायली सरकार से राफा में ग्राउंड ऑपरेशन से दूर रहने को कहा है, जहां लाखों फिलिस्तीनी नागरिक पनाह लिए हुए हैं और उन्हें मानवीय सहायता मिल रही है.
बता दें कि बीते हफ्ते ही अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने नेतन्याहू को चेतावनी दी थी कि वो रेड लाइन क्रॉस नहीं करें और राफा पर हमले का इरादा छोड़ दें.
इजरायल में कहां हुआ हमला?
ये हमला उत्तरी इजरायल की सीमा पर गैलील इलाके के एक बागान में सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे हुआ था. घायलों में से एक जॉर्ज मिसाइल हमले में झुलस गया था. मिसाइल हमले में झुलस जाने की वजह से जॉर्ज को पास के बेलिनसन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उसका चेहरा झुलस गया था. उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
वहीं, मेल्विन को हल्की चोटें आई हैं और उसे उत्तरी इजरायल के जिव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वह केरल के इडुक्की का रहने वाला है. माना जा रहा है कि ये हमला लेबनान के हिज्बुल्लाह ने किया है. वह आठ अक्टूबर के बाद से इजरायल पर लगातार रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है.
कैसे शुरू हुई इजरायल और हमास जंग?
इजरायल और हमास के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से जंग जारी है. हमास ने इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया था. इजरायल और हमास में जारी जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.
हमास के हमले का इजरायल ने ऐसा जवाब दिया कि गाजा में एक-दो हजार नहीं बल्कि 24000 फिलिस्तीनियों की जान ले ली, जिसमें बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की है. इनके अलावा कमोबेश 60 हजार फिलिस्तीनी किसी ना किसी रूप में घायल हुए हैं. बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को मिटाने की मंशा के साथ गाजा पर एयर स्ट्राइक शुरू किया था. स्कूल, अस्पताल से लेकर शरणार्थी कैंप्स तक पर इजरायली सेना ने बम बरसाए.