इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल ने हिजबुल्लाह और हमास पर "भीषण प्रहार" किया है. हालांकि उन्होंने तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या की जिम्मेदारी लेने से परहेज किया है. हमास के राजनीतिक विंग के प्रमुख हानिया की बुधवार तड़के हत्या कर दी गई. हमास और ईरान दोनों ने इस हत्या के लिए इजरायल को दोषी ठहराया और जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है.
नेतन्याहू ने कहा कि हिजबुल्लाह नेता फौद शुकर की हत्या के बाद तेल अवीव किसी भी स्थिति के लिए तैयार है. उन्होंने जोर देकर कहा कि गाजा पर युद्ध नहीं रुकेगा. स्थानीय मीडिया द्वारा प्रसारित एक रिकॉर्डेड संदेश में नेतन्याहू ने कहा, "युद्ध की शुरुआत से ही मैंने यह स्पष्ट कर दिया था कि हम ईरान की बुराई के खिलाफ लड़ रहे हैं."
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर उनके देश पर किसी भी तरह का कोई हमला होता है तो उसकी भारी कीमत चुकानी होगी. तेहरान में हवाई हमले में इस्माइल हानिया के मारे जाने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक बयान है.
यह भी पढ़ें: ईरान लेगा इजरायल से इस्माइल हानिया की मौत का बदला... सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने लड़ाकों को दिया हमले का आदेश
गिनाए तीन दुश्मनों के नाम
उन्होंने कहा, "अमेरिकी संसद (US Congress) में दिए अपने भाषण में मैंने अपने भाषण में ईरान के तीन दुश्मनों- हमास, हूती और हिजबुल्लाह की बात की थी." दरअसल हमास के अलावा, ईरान समर्थित हिजबुल्ला (लेबनान) और हूती विद्रोही (यमन) ने इजरायल के खिलाफ खुली जंग का एलान कर दिया है. ईरान में हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या की जिम्मेदारी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों में हमने उनमें से प्रत्येक को करारा झटका दिया है.
नेतन्याहू ने कहा, "तीन हफ्ते पहले हमने हमास के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद डेफ को निशाना बनाया था. दो हफ्ते पहले, हमने सबसे अहम अभियानों में से एक के तहत हूती विद्रोहियों पर हमला किया था, और कल हमने हिजबुल्लाह के चीफ ऑफ स्टाफ (फौद शुकर) को निशाना बनाया."
झुकने का सवाल ही नहीं- नेतन्याहू
नेतन्याहू ने कहा, "आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं, और बेरूत में हमले के बाद से हर जगह से धमकियाँ दी जा रही हैं. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं और हर खतरे के खिलाफ एकजुट और दृढ़ रहेंगे." इजरायली प्रधानमंत्री ने हमले को रोकने के लिए आ रहे दबाव का भी जिक्र किया.
उन्होंने जोर देकर कहा, "मैंने उन आवाज़ों के आगे घुटने नहीं टेके हैं और न ही झुकूंगा." उन्होंने अपनी अड़ियल नीति को यह कहते हुए सही ठहराया, "यदि हमने आत्मसमर्पण कर दिया होता, तो हम आतंकवादियों और उनके बुनियादी ढांचे को नष्ट नहीं कर पाते, हम फिलाडेल्फिया कॉरिडोर को नियंत्रित नहीं कर पाते, और हम ऐसी परिस्थितियां नहीं बना पाते जो हमें बंधकों की रिहाई की योजना के करीब ले आतीं."
इजराइल ने मंगलवार को बेरूत पर हवाई हमले में 63 वर्षीय शुकर की हत्या होने का ऐलान किया था. हिजबुल्लाह ने बुधवार देर रात प्रमुख हिजबुल्लाह सैन्य अधिकारी की मौत की पुष्टि की थी. शुकर पर हमले के कुछ घंटों बाद, हमास ने कहा कि इजरायल ने तेहरान में उनके घर को निशाना बनाकर हवाई हमले में इस्माइल हानिया की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के ग्रीन सिग्नल पर हानिया और फौद शुकर का अंत... इजरायल के एक्शन पर क्यों उठे सवाल?
7 अक्टूबर को क्या हुआ था?
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर 2023 से जारी है. तब हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे. हमास ने 250 नागरिकों को बंधक भी बना लिया था. दावा है कि अब भी 150 बंधक हमास के कब्जे में है. वहीं, हमास दावा करता है कि इजरायली हमलों में अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. इजरायल का कहना है कि उसने इस ऑपरेशन में हमास और उसके सहयोगियों के 14 हजार से ज्यादा लड़ाकों को मार गिराया है.