scorecardresearch
 

TikTok ने रूस में लाइवस्ट्रीमिंग को किया बंद, Netflix ने भी लिया बड़ा फैसला

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के समर्थन में रूस पर प्रतिबंधों का दौर जारी है. फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix ने भी अब रूस में अपनी सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
रूस पर प्रतिबंधों का दौर जारी. (फाइल फोटो)
रूस पर प्रतिबंधों का दौर जारी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 फरवरी से जारी है रूस और यूक्रेन के बीच जंग
  • पश्चिमी देश लगा रहे हैं रूस पर कड़े प्रतिबंध

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भी रूस में अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपनी रूसी सर्विस को निलंबित करने का फैसला जमीनी हालातों को देखते हुए ले रही है. उधर, टिकटॉक (TikTok) ने भी रूस में लाइवस्ट्रीमिंग को बंद कर दिया है और नए वीडियो अपलोड करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. 

Advertisement

टिकटॉक ने रविवार को कहा कि सोशल मीडिया पर सरकार की कार्रवाई के बाद यूजर्स रूस में नए वीडियो पोस्ट नहीं कर पाएंगे. दरअसल, रूस ने हाल ही में फर्जी खबर फैलाने पर 15 साल तक की जेल की सजा का ऐलान किया है. इसके बाद फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप और यूट्यूब वहां अपनी सेवाएं बंद कर चुके हैं. 

TikTok ने अपने प्लेटफॉर्म पर रूसी यूजर्स को दुनिया में कहीं और से शेयर किए गए वीडियो पोस्ट करने और देखने से रोक दिया है.  

कंपनी ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, "रूस के नए फर्जी समाचार कानून के चलते लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो सर्विस पर नए कॉन्टेंट को रोकने के अलावा कोई हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. हालांकि, " हमारी इन-ऐप मैसेजिंग सेवा प्रभावित नहीं होगी."

सामरिक विशेषज्ञों का मानना है कि रूस और यूक्रेन के बीच जमीनी और हवाई युद्ध के साथ-साथ ‘दुष्प्रचार’ के स्तर पर भीषण लड़ाई चल रही है. पश्चिम समर्थित फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप और यूट्यूब पर जहां यूक्रेन का पक्ष लेने का आरोप है, तो वहीं चीनी प्लेटफॉर्म टिकटॉक रूस का हथियार बनता नजर आ रहा है. पता हो कि इस चीन लगातार रूस को सपोर्ट कर रहा है.      

Advertisement

उधर, प्रतिबंधों के क्रम में यूरोप और अमेरिका समर्थित ब्रांड्स American Express, Visa, Mastercard और Puma समेत तमाम कंपनियों ने रूस में अपनी सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया हैं. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से भीषण युद्ध जारी है.  नाटो देश संकटग्रस्त यूक्रेन की तरफ से सीधे लड़ाई में न उतरकर उसे सैन्य सामान मुहैया कराने के साथ साथ राजनीति, आर्थिक और कूटनीतिक मदद देने में जुटे हैं.  


 

Advertisement
Advertisement