नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में सोमवार को एक ट्राम में अंधाधुंध गोलीबारी किए जाने की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. यूट्रेक्ट पुलिस के ट्विटर अकाउंट में कहा गया है कि गोलीबारी की घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. सहायता अभियान चलाया जा रहा है. यूट्रेक्ट के मेयर ने जानकारी दी कि गोलीबारी की इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.
डच एंटी टेररिज्म के हेड ने कहा है कि यूट्रेक्ट में कई जगहों पर गोलीबारी की जानकारी मिली है. यह गोलीबारी ट्राम में होने के कुछ घंटे बाद ही हुई. एंटी-टेरर कोऑर्डिनेटर पीटर जैप एलहर्सबर्ग ने ट्विटर पर लोगों को चेताया है कि अब भी हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि यूट्रेक्ट में खतरे का स्तर 5 तक पहुंच गया है, जो सबसे ज्यादा है.
डच पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने एयरपोर्ट और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर जांच और सुरक्षा बढ़ा दी है. नीदरलैंड के पड़ोसी देश जर्मनी में भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. नीदरलैंड से सटी जर्मनी की सीमा पर भी हमलावर की तलाश की जा रही है. हाइवे और छोटे रास्तों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यूट्रेक्ट पुलिस ने 37 साल के इस शख्स की फोटो और एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि इस शख्स का जन्म तुर्की में हुआ है और इसका यूट्रेक्ट में हुई गोलीबारी से संबंध है. अगर यह शख्स कहीं भी दिखे तो इसके पास जाने की बजाए बताए गए नंबर पर फोन किया जाए.
The police asks you to look out for the 37 year old Gökman Tanis (born in Turkey) associated with the incident this morning at the #24oktoberplein in #Utrecht. Do not approach him but call 0800-6070. pic.twitter.com/U1IWEDtUYu
— Politie Utrecht (@PolitieUtrecht) March 18, 2019
डच समाचार एजेंसी एएनपी ने यह जानकारी दी है. एएनपी ने अपने एक बयान में कहा कि मृतक एक चादर से पूरी तरह ढका हुआ था और दो ट्रामों के बीच पटरियों पर पड़ा था. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
यूट्रेक्ट पुलिस ने जानकारी दी है कि गोलीबारी की यह घटना एक ट्राम में हुई, मदद के लिए कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि इस घटना में आतंकी शामिल हो सकते हैं.
The police is investigating the shooting at the #24oktoberplein in Utrecht this morning. An possible terrorist motif is part of the investigation.
— Politie Utrecht (@PolitieUtrecht) March 18, 2019
यूट्रेक्ट पुलिस के मुताबिक फायरिंग स्थानीय समयानुसार 10:45AM बजे हुई. फायरिंग में कई लोग घायल हो गए हैं. जहां पर फायरिंग हुई, उस इलाके पूरी तरह से घेर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
A shooting occurred on the #24oktoberplein in #Utrecht. The incident has been reported at 10.45 hour. Multiple people have been injured. The surrounding area has been cordoned off and we are investigating the matter.
— Politie Utrecht (@PolitieUtrecht) March 18, 2019
न्यूजीलैंड में भी हुई आतंकी फायरिंग
बता दें कि बीते शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मजिस्दों में फायरिंग की हुई थी. जिसमें 5 भारतीयों समेत 50 लोगों की मौत हो गई. टि्वटर हैंडल 'इंडिया इन न्यूजीलैंड' के मुताबिक जिन पांच भारतीयों की मौत हुई है उनमें महबूब खोखर, रमीज वोरा, आसिफ वोरा, अंसी अलीबावा और ओजैर कादिर के नाम हैं.
With a very heavy heart we share the news of loss of precious lives of our 5 nationals in ghastly terror attack in #Christchurch
Mr. Maheboob Khokhar
Mr. Ramiz Vora
Mr. Asif Vora
Ms Ansi Alibava
Mr. Ozair Kadir@kohli_sanjiv @MEAIndia @SushmaSwaraj 1/3
— India in New Zealand (@IndiainNZ) March 16, 2019
शहर की अल नूर मस्जिद और लिनवुड एवेन्यू मस्जिद पर नफरत से भरे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ब्रेंटन टैरंट ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के तमाम नेताओं ने इस आतंकी हमले की निंदा की. पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंदा आर्डर्न को चिट्ठी लिख कर इस भयावह हमले के शिकार परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. पीएम मोदी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत, न्यूजीलैंड के साथ है.