scorecardresearch
 

नीदरलैंड के यूट्रेक्ट में कई जगहों पर फायरिंग, 3 लोगों की मौत

नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में सोमवार को एक ट्राम में अंधाधुंध गोलीबारी किए जाने की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. फायरिंग में तीन आदमी के भी मारे जाने की खबर है.

Advertisement
X
नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में फायरिंग (फोटो- रॉयटर्स)
नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में फायरिंग (फोटो- रॉयटर्स)

Advertisement

नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में सोमवार को एक ट्राम में अंधाधुंध गोलीबारी किए जाने की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं.  यूट्रेक्ट पुलिस के ट्विटर अकाउंट में कहा गया है कि गोलीबारी की घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. सहायता अभियान चलाया जा रहा है. यूट्रेक्ट के मेयर ने जानकारी दी कि गोलीबारी की इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.

डच एंटी टेररिज्म के हेड ने कहा है कि यूट्रेक्ट में कई जगहों पर गोलीबारी की जानकारी मिली है. यह गोलीबारी ट्राम में होने के कुछ घंटे बाद ही हुई. एंटी-टेरर कोऑर्डिनेटर पीटर जैप एलहर्सबर्ग ने ट्विटर पर लोगों को चेताया है कि अब भी हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि यूट्रेक्ट में खतरे का स्तर 5 तक पहुंच गया है, जो सबसे ज्यादा है.

Advertisement

डच पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने एयरपोर्ट और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर जांच और सुरक्षा बढ़ा दी है. नीदरलैंड के पड़ोसी देश जर्मनी में भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. नीदरलैंड से सटी जर्मनी की सीमा पर भी हमलावर की तलाश की जा रही है. हाइवे और छोटे रास्तों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

यूट्रेक्ट पुलिस ने 37 साल के इस शख्स की फोटो और एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि इस शख्स का जन्म तुर्की में हुआ है और इसका यूट्रेक्ट में हुई गोलीबारी से संबंध है. अगर यह शख्स कहीं भी दिखे तो इसके पास जाने की बजाए बताए गए नंबर पर फोन किया जाए.

डच समाचार एजेंसी एएनपी ने यह जानकारी दी है. एएनपी ने अपने एक बयान में कहा कि मृतक एक चादर से पूरी तरह ढका हुआ था और दो ट्रामों के बीच पटरियों पर पड़ा था. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

यूट्रेक्ट पुलिस ने जानकारी दी है कि गोलीबारी की यह घटना एक ट्राम में हुई, मदद के लिए कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि इस घटना में आतंकी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

यूट्रेक्ट पुलिस के मुताबिक फायरिंग स्थानीय समयानुसार 10:45AM बजे हुई. फायरिंग में कई लोग घायल हो गए हैं. जहां पर फायरिंग हुई, उस इलाके पूरी तरह से घेर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

न्यूजीलैंड में भी हुई आतंकी फायरिंग

बता दें कि बीते शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मजिस्दों में फायरिंग की हुई थी. जिसमें 5 भारतीयों समेत 50 लोगों की मौत हो गई. टि्वटर हैंडल 'इंडिया इन न्यूजीलैंड' के मुताबिक जिन पांच भारतीयों की मौत हुई है उनमें महबूब खोखर, रमीज वोरा, आसिफ वोरा, अंसी अलीबावा और ओजैर कादिर के नाम हैं.

शहर की अल नूर मस्जिद और लिनवुड एवेन्यू मस्जिद पर नफरत से भरे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ब्रेंटन टैरंट ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के तमाम नेताओं ने इस आतंकी हमले की निंदा की. पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंदा आर्डर्न को चिट्ठी लिख कर इस भयावह हमले के शिकार परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. पीएम मोदी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत, न्यूजीलैंड के साथ है.

Advertisement
Advertisement