अमेरिकी प्रतिनिधिसभा ने अमेरिका-भारत-इजरायल राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की मांग करने वाले एफवाई 2016 इंटेलिजेंस ऑथोराइजेशन एक्ट में एक द्विदलीय संशोधन को पारित कर दिया है.
मंगलवार को पारित हुए संशोधन में अमेरिका, भारत और इजरायल राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग में वृद्धि की संभावना पर आधारित नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक की रिपोर्ट की जरूरत होगी.
इस संशोधन की पेशकश अन्य नेताओं सहित कांग्रेसनल कॉकस ऑन इंडिया एंड इंडियन अमेरिकन्स में डेमोक्रेटिक तथा रिपब्लिकन के सह-अध्यक्ष अमी बेरा और जॉर्ज होल्डिंग ने की. इसका समर्थन डेमोक्रेटिक कॉकस के उपाध्यक्ष जो क्राउली और सदन की विदेशी मामलों की समिति से जुड़े शीर्ष डेमोक्रेट एलियट एंजल ने किया.
अमेरिकी कांग्रेस में एकमात्र भारतवंशी सदस्य बेरा ने कहा, 'अमेरिका के साथ इसके दो महत्वपूर्ण सहयोगी -भारत और इजरायल ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का सामना किया है. सभी देशों का आतंकवाद से लड़ने की अपनी विशेषज्ञता है और ये अपने सूचना और सुझावों को साझा कर हमें लाभान्वित करते हैं.'
बेरा ने कहा, 'मध्यपूर्व तथा दक्षिण एशिया के कुछ हिस्सों में मौजूदा अस्थिरता के कारण हमें आतंकवाद के वैश्विक खतरे से लड़ने में सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर साथ काम करना चाहिए.'
- इनपुट IANS