दुनिया भर के कई देशों में कोरोना वायरस का संकट छाया हुआ है. इसी बीच ब्रिटेन में ट्रिपल म्यूटेंट की चर्चा तेज हो गयी है. ब्रिटिश स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने शनिवार को कहा कि यॉर्कशायर में पहली बार पाए गए एक नए ट्रिपल म्यूटेंट कोरोनावायरस वेरिएंट की जांच की जा रही थी, लेकिन इसको लेकर ऐसी कोई जानकारी सामने आई जिसमें यह बताया जा सके कि यह अधिक खतरनाक है या अधिक संक्रामक है.
एक जानकारी के मुताबिक पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने शुक्रवार को कहा कि वह स्ट्रेन - VUI-21MAY-01 की बारीकी से निगरानी कर रहा था, जिसका पहली बार अप्रैल में पता चला था. देश भर में VUI-21MAY-01 के 49 मामले सामने आये हैं. जोकि विशेष रूप से इंग्लैंड के उत्तर में यॉर्कशायर और हंबर के आसपास केंद्रित हैं.
ब्रिटेन ने शनिवार को COVID-19 के 2,694 नए मामले दर्ज किए, सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि 16 मई से 22 मई के बीच 17,410 नए मामले सामने आए, जो पिछले सात दिनों की तुलना में 10.5% की बढ़ोतरी है.
पिछले 28 दिनों के अंदर यहां कोरोना से छह लोगों की मौत होने की सूचना है. देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है. 21 मई तक कुल 37.73 मिलियन लोगों को कोरोनावायरस के खिलाफ टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है वहीं अबतक 22.07 मिलियन लोगों को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है.