गूगल हर खास मौके पर एक से बढ़कर एक डूडल पेश करता आया है. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर भी गूगल ने अपना डूडल इसे ही समर्पित किया है.
श्रम की अहमियत को दुनिया के सामने रखते हुए गूगल ने इसे बेहद खास तरीके से डिजाइन किया है. डूडल में स्क्रू ड्राइवर, पिलास, खास तरीके के दस्ताने, नट-बोल्ट आदि सुंदर ढंग से दिखाए गए हैं.
श्रम और श्रमिकों के प्रति सम्मान दिखाने की गूगल की यह अदा सराहनीय समझी जा सकती है. गौरतलब है कि एक मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है.