scorecardresearch
 

गूगल ने श्रमिक दिवस पर बनाया खास डूडल

गूगल हर खास मौके पर एक से बढ़कर एक डूडल पेश करता आया है. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर भी गूगल ने अपना डूडल इसे ही समर्पित किया है.

Advertisement
X
गूगल का अनोखा डूडल
गूगल का अनोखा डूडल

गूगल हर खास मौके पर एक से बढ़कर एक डूडल पेश करता आया है. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर भी गूगल ने अपना डूडल इसे ही समर्पित किया है.

Advertisement

श्रम की अहमियत को दुनिया के सामने रखते हुए गूगल ने इसे बेहद खास तरीके से डिजाइन किया है. डूडल में स्क्रू ड्राइवर, पिलास, खास तरीके के दस्ताने, नट-बोल्ट आदि सुंदर ढंग से दिखाए गए हैं.

श्रम और श्रमिकों के प्रति सम्मान दिखाने की गूगल की यह अदा सराहनीय समझी जा सकती है. गौरतलब है कि एक मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Advertisement
Advertisement