scorecardresearch
 

ISIS आतंकी मंडी में गुलाम औरतों की बोली, वीडियो वायरल

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों के कब्जे में आई महिलाओं के साथ होने वाली ज्यादती का एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
ISIS के आतंकी
ISIS के आतंकी

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों के कब्जे में आई महिलाओं के साथ होने वाली ज्यादती का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि आतंकी बंदूक खरीदने के लिए गुलाम महिला को देने की बात कर रहा है.

मासूम बच्च‍ियों से रेप के बाद उनकी बोली लगा रहे ISIS के आतंकी

Advertisement

आतंकियों के पास गुलाम महिलाओं का यह पहला वीडियो सार्वजनिक हुआ है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत शेयर हो रहा है. जानकारों का मानना है कि यह वीडियो इराके के मासुल में शू‍ट किया गया है. वीडियो में एक ऐलान भी होता है, 'आज गुलामों के बाजार का दिन है.' वीडियो में आतंकी गुलाम औरतों की कीमत की भी चर्चा करते दिखते हैं और खरीदार इन औरतों का मोलभाव करते हैं. कोई नीली आंख वाली महिला की कीमत लगाते नजर आता है तो किसी को हरी आंख वाली 15 साल की लड़की भा जाती है और उसके लिए वह कीमत लगाता है. एक आतंकी बंदूक के बदले गुलाम औरत का सौदा करता है. वीडियो में एक युवक नजर आता है, जो कहता है कि उसे यजीदी गुलाम चाहिए. इस पर एक बुजुर्ग उससे मुस्कुराते हुए पूछता है, 'क्या तुम उसे संभाल सकते हो?'

Advertisement

बच्‍चों को कटे सिर से फुटबॉल खेलना सिखा रहे आईएसआईएस

आपको बता दें कि आईएस के बढ़ते आतंक को लेकर हाल ही में यूनाइटेड नेशन ने भी चेतावनी जारी की है. यूएन ने कहा है कि अन्य देशों से इराक और सीरिया पहुंचकर आईएस से जुड़ने वाले लोगों की संख्या में अप्रत्याशित स्तर पर बढ़ोत्तरी हुई है. इनमें ऐसे देश भी शामिल हैं, जिनका नाम वैश्विक आतंकवाद से अबतक नहीं जुड़ा था.

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement