scorecardresearch
 

इंग्लैंड में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, 6 से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी

पीएम जॉनसन इस बात का ऐलान कर सकते हैं कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. सोशल कॉन्टेक्ट को लेकर नियम कड़े किए जाएंगे. पुलिस इसे कड़ाई से लागू कराएगी. इससे पहले 30 से ज्यादा लोगों के एकसाथ जुटने पर प्रतिबंध था. इंग्लैंड में मंगलवार को कोरोना के 2948 मामले सामने आए. रविवार को यह संख्या 2988 थी.

Advertisement
X
बोरिस जॉनसन
बोरिस जॉनसन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगस्त से इंग्लैंड में तेजी से बढ़ रहे मामले
  • युवा वर्ग हो रहा है कोरोना का शिकार
  • इससे पहले 30 लोगों के जुटने पर प्रतिबंध

समूचे इंग्लैंड में बुधवार से लॉकडाउन की नई गाइडलाइंस का ऐलान होगा. फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसका फैसला किया है. यह लॉकडाउन लोगों के जमावड़े को रोकने के लिए अमल में लाया जाएगा.

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, 14 सितंबर से 6 से ज्यादा लोगों के जुटने पर प्रतिबंध होगा. इसका पालन न करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है. पीएम जॉनसन इसका ऐलान करने वाले हैं. हाल के दिनों में ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है. हॉस्पिटल में मरीजों की तादाद कम है लेकिन मंत्रियों को आशंका है कि मामला कहीं बेकाबू न हो जाए. 

पीएम जॉनसन इस बात का ऐलान कर सकते हैं कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. सोशल कॉन्टेक्ट को लेकर नियम कड़े किए जाएंगे. पुलिस इसे कड़ाई से लागू कराएगी. इससे पहले 30 से ज्यादा लोगों के एकसाथ जुटने पर प्रतिबंध था. इंग्लैंड में मंगलवार को कोरोना के 2948 मामले सामने आए. रविवार को यह संख्या 2988 थी. 

Advertisement

अगस्त के बाद कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. युवाओं में इस बीमारी का प्रकोप तेज देखा जा रहा है. 

नए नियम कार्यस्थल और स्कूलों पर लागू नहीं होंगे. शादी-विवाह, अंतिम संस्कार और कुछ स्पोर्ट्स टीम के लिए छूट रहेगी. स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड लॉकडाउन की अलग पॉलिसी बनाएंगे. 

Advertisement
Advertisement