आखिरकार पाकिस्तान में चुनी हुई सरकार के गठन के घड़ी आ ही गई. चुनावों में धांधली के आरोपों के बीच और सरकार बनाने की कई दौर बातचीत के बीच सामने आया है कि अगले महीने की शुरुआती तारीखों में पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बन जाएगी. एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से सामने आया है कि, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) दो मार्च तक गठबंधन सरकार बनाने की ओर बढ़ रही हैं.
इसके साथ ही 9 मार्च से पहले-पहले राष्ट्रपति चुनाव कराने की योजना भी है. मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है. पाकिस्तान में हाल ही में चुनाव में त्रिशंकु संसद की स्थिति बनी थी.
शहबाज शरीफ की पीएम पद पर वापसी तय
सामने आया है कि पूर्व पीएम रहे नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन को पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की पीपीपी पार्टी अपना समर्थन देगी. वहीं, पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ की भी प्रधानमंत्री पद पर वापसी लगभग तय हो गई है. उनके बड़े भाई नवाज शरीफ पहले ही प्रधानमंत्री पद के लिए उनके नाम की घोषणा कर चुके हैं. पार्टी का कहना है कि, तीन बार के पीएम रहे नवाज शरीफ ऐसी सरकार नेतृत्व नहीं करना चाहते हैं, जिसमें संसद में पीएमएल-एन का बहुमत न हो.
9 मार्च से पहले राष्ट्रपति चुनाव कराने पर विचार
हालांकि सरकार बनाने जा रही PML-N और PPP दोनों ही पार्टियों को पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों की तुलना में कम सीटें हासिल हुई थीं. पूर्व पीएम इमरान खान अभी जेल में बंद हैं. सूत्रों के हवाले से द न्यूज इंटरनेशनल ने बताया कि 9 मार्च से पहले राष्ट्रपति चुनाव कराने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. क्योंकि देश भर में नवनिर्वाचित विधानसभाएं 29 फरवरी तक शपथ ले लेंगी और 2 मार्च तक नई सरकार बन जाएगी.
निवर्तमान राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी का पांच साल का कार्यकाल आधिकारिक तौर पर पिछले साल सितंबर में समाप्त हो गया था.