ब्रिटेन की रॉयल फैमिली ने प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी कैथरीन की तस्वीर जारी की है, जिसमें वह अपने बेटे प्रिंस जॉर्ज के साथ हैं. जॉर्ज अब बड़े हो गए हैं.
केंसिंगटन पैलेस में प्रिंस विलियम्स, कैथरीन और नन्हे जॉर्ज के साथ उनका पालतू कुत्ता भी है. उन्होंने यह तस्वीर अपने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जारी की है.
तस्वीर में केट ने प्रिंस जॉर्ज को अपने घुटने पर बैठाया है, नन्हे प्रिंस को तस्वीर खिंचवाने से कोई मतलब नहीं है. वह अपने पापा के पास बैठे पालतू कुत्ते लूपो को देख रहे हैं.
केट और विलियम ने सफेद रंग के कपड़े पहने हैं, लेकिन सारा लाइमलाइट जॉर्ज ने ले लिया, जिन्होंने हल्के नीले रंग का जंपर पहना हुआ है. उनके इस जंपर पर उनका नाम भी लिखा है.
आपको बता दें कि इससे पहले प्रिंस जॉर्ज की तस्वीर उनके जन्म के बाद जारी की गई थीं. महल में आने के बाद शहजादे को 103 तोपों की सलामी दी गई थी. महारानी ऐलिजाबेथ द्वितीय को सबसे पहले फोन से उनके पड़पोते के जन्म की सूचना दी गयी थी. प्रिंस जॉर्ज ब्रिटिश ताज के उत्तराधिकार की सूची में अपने दादा प्रिंस चार्ल्स और पिता प्रिंस विलियम के बाद तीसरे नंबर पर आएंगे.