scorecardresearch
 

जंगलों की आग ने बिगाड़ी हवा, दुनिया के सबसे अमीर शहर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

कनाडा के जंगलों में लगी आग से अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रदूषण की स्थिति खराब होती जा रही है. न्यूयॉर्क दुनिया में सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाली सूची में सबसे ऊपर रहा. न्यूयॉर्क शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मंगलवार रात को 200 से ज्यादा दर्ज किया गया.

Advertisement
X
wildfire smoke is turning the sky orange in Canada (Photo Twitter)
wildfire smoke is turning the sky orange in Canada (Photo Twitter)

न्यूयॉर्क शहर दुनिया के सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाली सूची में सबसे ऊपर पहुंच गया है. न्यूयॉर्क में प्रदूषण का कारण है क्यूबेक में सौ से अधिक जंगल में लगी आग. इस आग के कारण दक्षिण में हानिकारक धुआं निकल रहा है. दुनिया के सबसे अमीर शहरों में शुमार कनाडा के जंगलों में लगी आग से पिछले एक हफ्ते से पूर्वोत्तर और मध्य-अटलांटिक के हिस्से धुएं से प्रभावित हो रहे हैं. इस कारण से इन हिस्सों में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. 

Advertisement

IQair के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मंगलवार रात को 200 से ज्यादा दर्ज किया गया. मंगलवार रात 10 बजे न्यूयॉर्क शहर की वायु किसी भी बड़े महानगरीय क्षेत्र की हवा की गुणवत्ता से ज्यादा खराब थी.  IQair ने बताया कि नई दिल्ली के बाद न्यूयॉर्क शहर में वायु प्रदूषण का दूसरा सबसे खराब स्तर दर्ज किया गया था. इसके अलावा खराब वायु गुणवत्ता वाली सूची में दोहा, बगदाद, इराक और लाहौर शामिल रहे. बता दें, मंगलवार की सुबह थोड़ी देर के लिए नयूयॉर्क दुनिया के सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाली सूची में सबसे पहले नंबर पर आ गया था. 

प्रदूषण के हालात को देखते हुए, सेंट्रल न्यूयॉर्क में कम से कम 10 स्कूल जिलों ने मंगलवार को बाहरी गतिविधियों और कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. मंगलवार को न्यूयॉर्क शहर की हवा में PM2.5 की सघनता विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय की गई गाइडलाइन से 10 गुना अधिक थी. बता दें, वायु प्रदूषण से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से हर साल लाखों लोग मारे जाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 2016 में, लगभग 4.2 मिलियन लोगों की प्रदूषण के कारण जान गई थी. 

Advertisement

CNN में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते क्यूबेक में कम से कम 150 से अधिक जगहों पर जगंलों में आग जल रही है. इस स्थिति को देखते हुए, मंगलवार को पूर्वोत्तर और मिडवेस्ट के कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement