scorecardresearch
 

बिल्डिंग में आग लगी तो चौथी मंजिल पर फंसे भाई-बहन, 25 सेकंड में पाइप से 50 फीट नीचे उतरे

New york City fire: न्‍यूयॉर्क सिटी में पहले बहन पाइप के सहारे नीचे आई, पीछे-पीछे उसका भाई उतरकर आया. इस घटना का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ही भाई-बहन आग की लपटों के बीच घिरे हुए नजर आए. हालांकि, आग कैसे लगी ये अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है. वहीं घटना में दोनों की मां की मौत हो गई है.

Advertisement
X
न्‍यूयॉर्क सिटी में इमारत में लगी आग ( citizen.com )
न्‍यूयॉर्क सिटी में इमारत में लगी आग ( citizen.com )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्‍यूयॉर्क सिटी में आग लगने का वीडियो हुआ वायरल
  • भाई-बहन ने पाइप के सहारे उतरकर बचाई अपनी जान

New york City fire viral video: न्‍यूयॉर्क सिटी में आग लगने की एक दिल दहलाने वाला घटना का वीडियो सामने आया है. जहां दो भाई-बहन आग की लपटों के बीच घिर गए थे, इसके बाद इन भाई-बहन ने हिम्‍मत नहीं खोई और 4 मंजिला बिल्डिंग में पाइप के सहारे उतरकर अपनी जान बचा ली है.

Advertisement

कई मौके ऐसे भी आए जब नीचे उतर रहे भाई-बहन को देखते हुए लोग भी हैरान रह गए. न्‍यूयॉर्क सिटी की जिस इमारत में ये आग लगी थी, वह 14 मंजिला थी.  इन दोनों की तो आग से जान बच गई. लेकिन मां और उसके बॉयफ्रेंड की इस हादसे में मौत हो गई. 

डेली मेल के मुताबिक, इस घटना का वीडियो स्‍टोरीफुल पर जस्टिन मैलपिका ने शेयर किया है. जिसमें 18 साल की बहन और उसका 13 साल का भाई आग लगने के बाद इमारत में स्थित अपने अपार्टमेंट में घिर गए थे. इसके बाद बहन ने पहले अपार्टमेंट की खिड़की को तोड़ा और 50 फिट नीचे पाइप से उतरकर दोनों आए. जिस पाइप से दोनों नीचे उतरकर आए, वह बहुत ही संकीर्ण था. पहले बहन पाइप के सहारे नीचे आई, पीछे-पीछे उसका भाई आया. 

Advertisement

इस घटना का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ही भाई बहन आग की लपटों के बीच घिरे हुए बेहद करीब नजर आए. हालांकि आग कैसे लगी ये अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है, लेकिन अब तक की जो जानकारी है, उसके अनुसार,  बिल्डिंग में आग लगने की वजह इलैक्टिक बाइक में आग लगना बताया गया है. साल 2021 में न्‍यूयॉर्क सिटी में लीथियम बाइक बैटरी की वजह से 93 आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. 

घटना के 4 मिनट बाद पहुंचे फायरकर्मी 
न्‍यूयॉर्क सिटी में जब ये आग लगी तो बिल्डिंग में फायरकर्मी महज 4 मिनट के अंदर पहुंच गए, लेकिन दोनों ही भाई-बहन 25 सेकेंड के अंदर जमीन पर आ चुके थे. बाद में दोनों को न्‍यूयॉर्क-प्रीबायस्‍ट्रिन हॉस्पिटल वेल कॉर्नेल में भर्ती करवाया गया. घटना 17 दिसंबर की बताई जा रही है. 
 

 

Advertisement
Advertisement