न्यूयार्क पुलिस एक यात्री को मेट्रो ट्रेन की पटरी पर धक्का मारने वाले संदिग्ध शख्स की तलाश कर रही है. यात्री की सामने से आ रही मेट्रो के नीच कुचले जाने से मौत हो गई.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, मैनहट्टन में घटी इस भयानक घटना की तस्वीरें एक स्वतंत्र फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर ली थी. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, टाइम स्क्वोयर के नजदीक 49वें स्ट्रीट स्टेशन के प्लेटफार्म पर पीड़ित 58 वर्षीय की सुक हान की संदिग्ध व्यक्ति के साथ बहस शुरू हो गई थी.
समाचार पत्र 'न्यूयार्क पोस्ट' ने एक पुलिस सूत्र के हवाले से बताया कि संदिग्ध एक भिखारी है और वह ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों को उग्र बातें बोल रहा था, हान उसे शांत करने की कोशिश कर रहा था.