scorecardresearch
 

'आजतक' से बोले जावडेकर- PM मोदी ने क्लाइमेट चेंज समिट का एजेंडा सेट किया

प्रकाश जावडेकर ने 'इंडिया टुडे' और  'आजतक' के साथ एक बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्लाइमेट चेंज की बैठक का एजेंडा सेट किया है. जावडेकर ने कहा कि भारत ने क्लाइमेट चेंज पर दुनिया को रास्ता दिखाने का काम किया है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (फाइल फोटो)

Advertisement

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में क्लाइमेट चेंज पर चर्चा चल रही है. इसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार को इसमें शरीक हुए. देश के पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर इस अवसर पर न्यूयॉर्क में मौजूद हैं.

उन्होंने 'इंडिया टुडे' और  'आजतक' के साथ एक बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्लाइमेट चेंज की बैठक का एजेंडा सेट किया है. जावडेकर ने कहा कि भारत ने क्लाइमेट चेंज पर दुनिया को रास्ता दिखाने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि 2030 तक 450 गीगावाट सोलर एनर्जी उत्पादन करने का लक्ष्य है जिसे भारत हासिल कर लेगा. गौरतलब है कि जलवायु परिवर्तन पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इसके लिए किए जा रहे प्रयासों को नाकाफी बताया था.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि प्रयास उतने नहीं किए जा रहे, जितने इस गंभीर चुनौती से निपटने के लिए किए जाने चाहिए. पीएम मोदी ने भारत में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा था कि हम देश में ई-मोबिलिटी को बढ़ावा दे रहे हैं.

उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत लाखों परिवारों को मुफ्त स्वच्छ ईंधन प्रदान करने का भी जिक्र किया था. पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर जोर दिया था.

Advertisement
Advertisement