पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को दी गई रकम के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप घिर गए हैं. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए ट्रंप आत्मसमर्पण भी कर सकते हैं. इस संभावना को देखते हुए न्यूयॉर्क शहर की पुलिस ने ट्रंप टॉवर के चारों तरफ मेटल बैरियर लगा दिए हैं.
एजेंसी के मुताबिक मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्टहाउस के पास सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है. पुलिस यह मानकर चल रही है कि ट्रंप के समर्थक उनकी पेशी से पहले कोर्ट को आसपास विरोध-प्रदर्शन कर सकते हैं. रिपब्लिकन सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन सहित ट्रंप के कई समर्थकों का कहना है कि वे विरोध करने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे.
मार्जोरी टेलर ग्रीन को ट्रंप का कट्टर समर्थक माना जाता है. ट्रंप पर लिए जा रहे एक्शन के खिलाफ न्यूयॉर्क यंग रिपब्लिकन क्लब भी प्रदर्शन करने जा रहा है. क्लब के सदस्य कोर्टहाउस सड़क के दूसरी तरफ एक पार्क में विरोध-प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं.
फैसले पहले ट्रम्प टावर पहुंचेंगे
इस बीच अदालत के एक अधिकारी ने कहा है कि डाउनटाउन कोर्टहाउस ट्रम्प के आने से काफी पहले कुछ अदालतों को बंद कर देगा. ट्रम्प के एक सलाहकार का कहना है कि वह फ्लोरिडा से सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचकर ट्रम्प टॉवर में रात बिता सकते हैं. यहां से वह मंगलवार की सुबह अदालत पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: क्या ट्रंप करेंगे शर्मिंदगी वाली पर्प वॉक? वो 6 कानूनी शब्द जो ट्रायल में सुनाई देंगे
ट्रंप ने बताया राजनीति से प्रेरित
मंगलवार की दोपहर ट्रंप को कोर्ट में पेश किया जाना है. इस केस के सामने आने के बाद अमेरिका में आपराधिक मामले का सामना करने वाले ट्रंप पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं. हालांकि, वह इस पूरे केस को राजनीति से प्रेरित बताते हैं.
जूरी की अनुमति मिलते ही एक्शन
ट्रंप के मामले में केस चलाने की अनुमति ग्रैंड जूरी ने दी. यह ग्रैंड जूरी नागरिकों का एक समूह होती है, जो गवाहों के साथ ही पेश किए गए सबूतों पर विचार-विमर्श करती है. कसी भी व्यक्ति पर आपराधिक आरोप लगाए जाने के लिए पर्याप्त आधार हैं या नहीं इसका फैसला जूरी ही करती है.
ये भी पढ़ें: ट्रंप की राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर ग्रहण! जानिए पोर्न स्टार को पैसे देने का मामला
क्या होता है जूरी का काम?
ग्रैंड जूरी का आधुनिक इतिहास 800 साल तक पुराना है. यह संस्था, जहां एक तरफ किसी व्यक्ति पर आरोप तय करती है तो वहीं, कोई ऐसा पीड़ित शख्स जिसपर आरोप निराधार हैं तो जूरी उसके लिए ढाल भी बनती है. ग्रैंड जूरी में 16 से 23 सदस्य होते हैं.
2016 के मामले में फंसे ट्रंप
जिस मामले में ट्रंप फंसे हैं, वह 2016 में उनके राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले का है. आरोप है कि ट्रंप ने पोर्न स्टार को अपना मुंह बंद रखने और अपने साथ अफेयर होने की बात सार्वजनिक न करने के एवज में 1 लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया. पोर्न स्टार स्टॉर्मी का आरोप है कि ट्रंप ने नेवादा में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था और स्टॉर्मी को टीवी स्टार बनाने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, खुद बताया इस दिन हो सकते हैं अरेस्ट
जनवरी 2018 में हुआ था खुलासा
जनवरी 2018 में अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपने एक आर्टिकल में इस आरोप को लेकर दावा किया था. अखबार में छपे लेख के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप के तत्कालीन वकील माइकल कोहेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पहले अक्टूबर 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी को इस बड़ी रकम का भुगतान किया था. यहां तक सब ठीक था और यह कानूनी तौर पर किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता, लेकिन, जब डोनाल्ड ट्रंप ने वकील कोहेन को इसका भुगतान किया तो इसके उनकी कानूनी फीस के तौर पर दिखाया.