scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड जा रहे यात्री पहुंच गए दुबई, 13 घंटे हवा में रहने के बाद फ्लाइट ने लिया U-Turn, जाने क्यों?

दुबई से न्यूजीलैंड के शहर ऑकलैंड के निकली एमिरेट्स की फ्लाइट वापस दुबई ही लौट आई. इस फ्लाइट को बीच रास्ते से ही यू-टर्न लेना पड़ा. 13 घंटे तक हवा में रहने के बाद दुबई से निकले यात्री दोबारा दुबई पहुंच गई. कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

खाड़ी देश दुबई से न्यूजीलैंड के लिए उड़े विमान को बीच रास्ते से ही U-Turn लेना पड़ा. फ्लाइट में बैठे जो यात्री ऑकलैंड पहुंचने वाले थे, वह वापस दुबई एयरपोर्ट पहुंच गए. इस दौरान विमान 13 घंटे तक हवा में ही रहा और फ्लाइट ने 9 हजार मील यानी करीब 14 हजार 484 किलोमीटर की दूरी तय की. 

Advertisement

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे (दुबई का समय) एमिरेट्स की फ्लाइट संख्या EK448 ने दुबई एयरपोर्ट से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर के लिए उड़ान भरी. लेकिन बीच रास्ते से ही फ्लाइट को वापस दुबई के मोड़ दिया गया. जिस समय विमान को यू-टर्न लेने का फैसला लिया गया, फ्लाइट करीब 4.5 हजार मील यानी 7 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुकी थी.

इसलिए बीच रास्ते में किया फैसला

बीच रास्ते से ही फ्लाइट के यू-टर्न लेने पर विमान में सवार यात्री भी अचंभित हो गए. फ्लाइट को शुक्रवार देर रात फिर से दुबई एयरपोर्ट पर ही उतार दिया गया. ये फैसला यात्रा के बीच में इसलिए लेना पड़ा, क्योंकि न्यूजीलैंड के कई शहरों में इन दिनों भीषण बारिश हो रही है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है.

Advertisement
न्यूजीलैंड के कई शहर इन दिनों बाढ़-बारिश की समस्या का सामना कर रहा है. (फोटो-ट्विटर)
न्यूजीलैंड के कई शहर इन दिनों बाढ़-बारिश की समस्या का सामना कर रहा है. (फोटो-ट्विटर)

रनवे तक में भर गया था पानी

दरअसल, दुबई से उड़ चुकी फ्लाइट जब बीच रास्ते में थी, तब उन्हें बाढ़ के चलते ऑकलैंड एयरपोर्ट में संचालन बंद होने की सूचना मिली. वहां लगातार हुई बारिश के बाद रनवे तक में पानी भर गया था. जानकारी मिलने के बाद पायलट ने फ्लाइट को यू-टर्न लेकर दुबई वापस लाने का फैसला लिया. हालंकि, रविवार सुबह से ऑकलैंड एयरपोर्ट का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया.

एमिरेट्स ने जताया खेद

इस घटना के बाद एमिरेट्स ने बयान जारी किया. कंपनी ने कहा कि फ्लाइट के बीच रास्ते से लौटने के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए उन्हें खेद है. कंपनी ऑकलैंड एयरपोर्ट के अधिकारियों से संपर्क में है. अपडेट मिलने के बाद फ्लाइट को दोबारा ऑकलैंड के लिए रवाना किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement