न्यूजीलैंड में आज सुबह जोरदार भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. भारतीय समय के मुताबिक, आज सुबह छह बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
ये भूकंप न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप समूह पर आया था. NCS के मुताबिक, इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी का कोई खतरा नहीं है. सिविल डिफेंस ने कहा, "मौजूदा जानकारी के आधार पर, प्रारंभिक आकलन यह है कि भूकंप से सुनामी आने की संभावना नहीं है जो न्यूजीलैंड के लिए खतरा पैदा करेगी."
Earthquake of Magnitude:7.2, Occurred on 24-04-2023, 06:11:52 IST, Lat: -29.95 & Long: -178.02, Depth: 10 Km ,Location: Kermadec Islands, New Zealand for more information Download the BhooKamp App https://t.co/QrBjJKkycR @ndmaindia @Indiametdept @Dr_Mishra1966 @DDNewslive pic.twitter.com/UlboEhMhEf
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 24, 2023
वहीं USGS के मुताबिक, इस भूकंप के करीब 20 मिनट बाद यानी छह बजकर 53 मिनट पर केर्माडेक द्वीप ही दोबारा फिर भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 39 किलोमीटर गहराई में था.
मार्च में भी आया था भूकंप
न्यूजीलैंड का केर्माडेक द्वीप समूह भूकंप का केंद्र बना हुआ है. बीते महीने भी न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 16 मार्च को यहां आए भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई थी. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के मुताबिक, चीन के समयानुसार 8.56 बजे न्यूजीलैंड में ये भूकंप आया.
क्यों आता है भूकंप?
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं. एकदूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं. रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है. भूकंप की तीव्रता को उसके केंद्र यानी एपीसेंटर से नापा जाता है. यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इसी स्केल पर मापा जाता है. 1 यानी कम तीव्रता की ऊर्जा निकल रही है. 9 यानी सबसे ज्यादा. बेहद भयावह और तबाही वाली लहर. ये दूर जाते-जाते कमजोर होती जाती हैं. अगर रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7 दिखती है तो उसके आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में तेज झटका होता है.