प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिन्स (Chris Hipkins) से मुलाकात की. यह दोनों की पहली आधिकारिक मुलाकात थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, शिक्षा और खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े संबंधों पर चर्चा की.
मोदी ने पापुआ न्यू गिनी (PNG) में न्यूजीलैंड के पीएम से मुलाकात की. मोदी रविवार को ही पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे. लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं.
मोदी से मिलने पापुआ न्यू गिनी आया था
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर आने वाले थे. लेकिन उनका दौरा रद्द होने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि न्यूजीलैंड के पीएम पापुआ न्यू गिनी नहीं जाएंगे. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वह विशेष रूप से भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए वहां गए थे.
मोदी ने न्यूजीलैंड के पीएम से मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा कि न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस हिपकिन्स से मुलाकात बेहतरीन रही. इस दौरान भारत-न्यूजीलैंड संबंधों पर विस्तार से चर्चा हुई. हमने दोनों देशो के बीच व्यावसायिक और सांस्कृतिक संबंधों में सुधार को लेकर भी बात की.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे. वहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया और आगे बढ़कर उनके पैर छू लिए थे जिसकी काफी चर्चा हुई थी. मोदी अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं.