दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन के बीच अहम बैठक हुई. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड में सक्रिय भारत विरोधी खालिस्तानी तत्वों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड सरकार इन तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. इस पर बात करते हुए, विदेश सचिव जयदीप मजूमदार ने कहा कि खालिस्तान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा महत्वपूर्ण थी.
जयदीप मजूमदार ने बताया, "हम अपने मित्र देशों को उनके भीतर सक्रिय भारत विरोधी तत्वों की गतिविधियों से सचेत करते हैं. ये तत्व अक्सर स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति और अन्य लोकतांत्रिक स्वतंत्रताओं का दुरुपयोग करते हुए आतंकवाद का महिमामंडन करते हैं और हमारे राजनयिकों, संसद और भारतीय कार्यक्रमों के खिलाफ हमले की धमकी देते हैं."
यह भी पढ़ें: PM मोदी-लक्सन के बीच हुई वार्ता, इंडो-पैसिफिक के विकास में बनेंगी नई संभावनाएं
न्यूजीलैंड की सरकार ने पहले भी गंभीरता से किया काम
विदेश सचिव ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड की सरकार ने इन चिंताओं को पूर्व में भी गंभीरता से लिया है और इस बार भी उन्हें ध्यान में रखा है. भारत सरकार ने इस मुद्दे पर अपने विचार स्पष्ट रूप से जाहिर किए और दोनों देशों ने आपसी सहयोग की उम्मीद जताई.
यह भी पढ़ें: भारत-चीन रिश्तों पर पीएम मोदी की टिप्पणी से चीन गदगद, ग्लोबल टाइम्स में भी तारीफ
भारत दौरे पर हैं न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन
यह चर्चा भारत और न्यूजीलैंड के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने और क्षेत्र में शांति और समृद्धि को कायम रखने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है. इस बैठक ने दोनों देशों के बीच सुरक्षा और सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की पुष्टि की है. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन भारत दौरे पर हैं, और यहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता की.