scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: यूक्रेन के फौजियों को न्यूजीलैंड दे रहा L119 हॉव्तिजर चलाने की ट्रेनिंग

न्यूजीलैंड इस समय यूक्रेन के फौजियों और लोगों को हल्के हॉवित्जर तोप चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है. आगे भी देता रहेगा. इस बात की घोषणा न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन ने की है. यूक्रेनी लोगों को L119 हॉव्तिजर तोप को चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि रूसी सैनिकों से जंग लड़ सकें.

Advertisement
X
ब्रिटेन में न्यूजीलैंड के फौजी यूक्रेन के जवानों को सिखा रहे L119 हॉव्तिजर तोप. (फोटोः सार्जेंट जैकब हैरर/यूएस मरीन कॉर्प्स)
ब्रिटेन में न्यूजीलैंड के फौजी यूक्रेन के जवानों को सिखा रहे L119 हॉव्तिजर तोप. (फोटोः सार्जेंट जैकब हैरर/यूएस मरीन कॉर्प्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 से 19 KM तक जाता है गोला
  • 1 मिनट में 8 गोले दागती है तोप

न्यूजीलैंड के 30 फौजी इस समय ब्रिटेन में तैनात हैं. ये जुलाई महीने तक वहीं रहेंगे. ताकि वो यूक्रेनी फौजियों को 105 mm की L119 हॉव्तिजर तोप चलाने की ट्रेनिंग दे सकें. इस बात की घोषणा न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन ने की है. उन्होंने कहा कि इस समय यूक्रेनी फौजियों को इस समय हथियार के साथ-साथ स्किल की भी जरूरत है. इसलिए न्यूजीलैंड यहां पर है. 
 
न्यूजीलैंड के फौजियों को 230 यूक्रेनी फौजियों को तोप को चलाने की ट्रेनिंग देनी है. इस काम में जुलाई अंत तक का समय लग जाएगा. यह तोप ब्रिटिश सेना भी चलाती है. इसलिए 30 यूक्रेनी फौजी इस तोप को चलाने की ट्रेनिंग लेंगे. बाकी को अन्य तरह के हॉव्तिजर तोप चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. आइए जानते है इस तोप की ताकत जिसके बारे में चर्चा हो रही है. 

Advertisement
इस तोप का गोला टैंक भेद सकता है. बंकर उड़ा सकता है. या फिर फौजियों के वाहन को उड़ा सकता है. (फोटोः AFP)
इस तोप का गोला टैंक भेद सकता है. बंकर उड़ा सकता है. या फिर फौजियों के वाहन को उड़ा सकता है. (फोटोः AFP)

105 mm की L119 हॉव्तिजर तोप का उपयोग न्यूजीलैंड की सेना 1980 से कर रही है. इसकी मारक क्षमता 17 से 19 किलोमीटर तक है. यह एक मिनट में 8 गोले दाग सकता है. तोप का वजन 2330 किलोग्राम होता है. इसमें पहिए लगे होते है, इसलिए इसे खींचकर ले जाना आसान होता है. यह एक हल्की तोप है, इसलिए इसकी फायरिंग रेंज भी दूर तक है. क्योंकि इसकी नली यानी बैरल गोले की दूरी के हिसाब से बनाई गई है. 

इस तोप को आराम से हेलिकॉप्टर से उठाकर ले जाया जा सकता है. इसमें आप किसी भी तरह का गोला लगा सकते हैं. यानी आग लगाने वाला, विस्फोट्क, पेनेट्रेटिंग या फिर थर्मोब्लास्ट. हर गोला 17 से 19 किलोमीटर की दूरी तक आने वाले टारगेट को पूरी तरह से ध्वस्त कर देगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement