scorecardresearch
 

चीन में मां-बाप ने टॉयलेट में बहा दिया अपना ही नवजात बच्‍चा

बचावकर्मियों ने सीवर के पाइप में फंसे एक नवजात बच्‍चे को बड़ी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला है. हैरान करने वाली बात यह है कि बच्‍चे के माता-पिता ने ही उसे फ्लश में बहा दिया था.

Advertisement
X
baby resued in china
baby resued in china

एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है. चीन में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप गुस्‍से से भर जाएंगे. दरअसल, यहां बचावकर्मियों ने सीवर के पाइप में फंसे एक नवजात बच्‍चे को बड़ी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला है. हैरान करने वाली बात यह है कि बच्‍चे के माता-पिता ने ही उसे फ्लश में बहा दिया था.

Advertisement

घटना झेजियांग प्रोविंस के जिन्‍हुआ की है, जहां नवजात बच्‍चा एक रिहायशी बिल्‍डिंग के टॉयलेट कमोड से लगे पाइप में फंसा हुआ था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब लोगों को बार-बार बच्‍चे के रोने की आवाज सुनाई दी. बचाव दल को इसकी जानकारी दी गई.

बचावकर्मी चार इंच चौड़े पाइप को काटकर नजदीकी अस्‍पताल ले गए, जहां डॉक्‍टरों ने बड़ी ही सावधानी से पाइप के अंदर से बच्‍चे को बाहर निकाला. बच्‍चे की हालत अभी स्थिर बनी हुई है.

पुलिस बच्‍चे के माता-पिता की तलाश में जुट गई है. उधर, इस घटना के सामने आने के बाद से चीन में लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए जमकर अपने गुस्‍से का इजहार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बच्‍चे को फ्लश में बहा देने वाले निर्दयी मां-बाप को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement