एक नवविवाहित दुल्हन (Newlywed Bride) उस वक्त हादसे का शिकार हो गई, जब वो हनीमून के दौरान (Honeymoon) एक पहाड़ी (Cliff) से गिर गई. पहाड़ी से गिरने के बाद उसकी दर्दनाक मौत (Newlywed Bride Death) हो गई. शुरुआती जांच में पुलिस ने इस घटना को "संदिग्ध" बताया है.
मिरर यूके वेबसाइट के मुताबिक, स्कॉटलैंड में 31 वर्षीय फाजिया जावेद ने कथित तौर पर अपनी शादी के रिसेप्शन का जश्न मनाने के कुछ ही दिनों बाद एडिनबर्ग की यात्रा पर गई. इस हनीमून ट्रिप के दौरान महिला गुरुवार रात करीब 9 बजे आर्थर सीट हिल की पहाड़ी (Arthur's Seat) पर पहुंची.
लेकिन यहां उसके साथ बुरा हादसा हो गया. फाजिया पहाड़ी से कई फीट नीचे गिर गई. सूचना पाकर आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं. पुलिस, पैरामेडिक्स और दमकल कर्मियों के प्रयासों के बावजूद, फाजिया को नहीं बचाया (Newlywed Bride Death) जा सका.
रिपोर्ट के मुताबिक, फाजिया की दुखद मौत से पहले वो कथित तौर पर गर्भावस्था के शुरुआती चरणों में थी. हालांकि, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
स्कॉटलैंड पुलिस ने बताया कि घटना की जांच के तहत एक 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमें एक रिपोर्ट मिली कि एक महिला आर्थर सीट, एडिनबर्ग से गुरुवार, 2 सितंबर को रात करीब 9 बजे गिर गई थी. सूचना पाकर आपातकालीन सेवाओं को फौरन मौके पर भेजा गया. लेकिन 31 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसकी मौत को संदिग्ध माना जा रहा है."