ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के करिश्माई स्ट्राइकर नेमार ने यह कहते हुए सबको चौंका दिया है कि स्पेन और जर्मनी की टीमें उनकी टीम से कहीं बेहतर हैं.
नेमार ने ब्राजीली टीम की प्रैक्टिस शैली और अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों की गंभीरता पर भी सवाल खड़े किए. नेमार के मुताबिक, यूरोप के क्लब और देश प्रैक्टिस सेशन के दौरान काफी संजीदा रहते हैं, लेकिन ब्राजील में इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता.
स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए पेशेवर लीग में खेलने वाले नेमार ने कहा, 'हमें स्पेन और जर्मनी की बराबरी करने के लिए और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. ये टीमें हमसे कहीं बेहतर हैं. हमें यह स्वीकार करना होगा. शैली और समर्पण के मामले में हम इन दो यूरोपीय टीमों से काफी पीछे हो गए हैं.'
नेमार के मुताबिक विश्वकप सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 1-7 की करारी हार भी इसी का नतीजा है. नेमार ने कहा, 'हम प्रैक्टिस सेशन को गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन यूरोप में अभ्यास को काफी गंभीरता से लिया जाता है.'
गौरतलब है कि FIFA वर्ल्डकप के दौरान 4 जुलाई को कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान नेमार चोटिल हो गए थे. ब्राजील ने यह मुकाबला 2-1 जीता था.