scorecardresearch
 

निकारगुआ के राष्‍ट्रपति पर बेटी ने लगाया रेप का आरोप

निकारगुआ के राष्‍ट्रपति मुश्किल में फंस गए हैं. राष्‍ट्रपति डेनियल ऑरटेगा पर उनकी बेटी ने रेप का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
Zoilamerica and Daniel Ortega
Zoilamerica and Daniel Ortega

निकारगुआ के राष्‍ट्रपति मुश्किल में फंस गए हैं. राष्‍ट्रपति डेनियल ऑरटेगा पर उनकी बेटी ने रेप का आरोप लगाया है. जॉयिलामेरिका ऑरटेगा राष्‍ट्रपति की सौतेली बेटी है और उसका आरोप है कि जब वह 11 साल की थी तभी से राष्‍ट्रपति उसका यौन शोषण कर रहे हैं.

Advertisement

तीन बच्‍चों की मां 45 साल की जॉयिलामेरिका ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके पिता यानी कि राष्‍ट्रपति डेनियल ऑरटेगा ने उसका मुंह बंद करने की पुरजोर कोशिश की. यहां तक कि उसे जान से मारने तक की धमकी दी गई.

एक अखबार को दिए इंटरव्‍यू में जॉयिलामेरिका ने कहा है, 'मैं इस बात की पुष्टि करना चाहती हूं कि 11 साल की उम्र से राष्‍ट्रपति डेनियल ऑरटेगा मेरा यौन शोषण कर रहे हैं. मैं इस दौरान चुप रही, जिसका नतीजा यह हुआ कि मेरे अंदर तक डर बैठ गया और मैं गुस्‍सैल मिजाज हो गई.'

राष्‍ट्रपति की बेटी जॉयिलामेरिका ने राष्‍ट्रपति के खिलाफ केस दायर कर दि‍या है.

उधर, जॉयिलामेरिका की मां और निकारगुआ की फर्स्‍ट लेडी रोसारि‍यो मुरीलो ने राष्‍ट्रपति ऑरटेगा के खि‍लाफ लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. वह इन आरोप के खिलाफ कैंपेन भी चला रही हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले भी जॉयिलामेरिका ने इस मामले में 1998 में केस दर्ज किया था, लेकिन तब अदालत ने राष्‍ट्रपति को क्‍लीन चिट देते हुए मुकदमा खारिज कर दिया था.

Advertisement
Advertisement