हास्य अभिनेता निक कैनन ने एक घंटे में सबसे ज्यादा सेल्फी खींचने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. निक डांसर जुलियन हॉफ के साथ खड़े हुए और धड़ाधड़ 283 सेल्फी खींचकर 279 सेल्फी खींचने का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया.
वेबसाइट 'femalefirst.co.uk' के अनुसार, निक ने टिप्स लिए थे कि तेजी से सेल्फी कैसे खींचा जाएं, जिसके बाद उन्होंने यह प्रतियोगिता जीत ली. उन्होंने कहा, 'मैंने सेल्फी खींचने की ट्रेनिंग ली थी. सैमसंग में काम करने वाले मेरे दोस्तों ने मुझे इसका सबसे अच्छा तरीका सिखाया.'
सेल्फी खींचने का यह प्रयास सैमसंग के नए अभियान 'DITCHtheDSLR' का हिस्सा था. उनके इन प्रयासों के चलते सैमसंग ने चैरिटी ह्यूमैनिटी ऑफ ग्रेटर लॉस एंजेलिस को 50,000 डॉलर दान किए हैं.