नाइजीरिया की वायुसेना द्वारा एक शरणार्थी शिविर पर की गई बमबारी में मरने वालों की संख्या 236 हो गई है.
बोर्नो प्रांत के स्थानीय प्रशासन के अधिकारी बाबगाना मालारीमा ने बताया कि 234 मृतकों को राण इलाके में दफन किया गया, जहां यह शिविर स्थित था. वहीं दो लोगों ने सोमवार को मैदुगुरी के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.
बता दें कि बीते 17 जनवरी को चरमपंथी संगठन बोको हराम पर हमले के दौरान शरणार्थियों के शिविर पर बमबारी की गई थी. हालांकि वायुसेना के अधिकारियों का कहना है कि यह बमबारी दुर्घटनावश हुई और जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है.