नाइजीरिया के उत्तर पूर्व में योला में आज एक नवनिर्मित मस्जिद में बम विस्फोट में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई. नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (नेमा) ने यह जानकारी दी है.
अदामावा राज्य की राजधानी योला में नेमा के समन्वयक साद बेल्लो ने कहा, 'अभी तक 55 लोगों के मारे जाने और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.' विस्फोट अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर एक बजे हुआ.
हाल के महीनों में नाइजीरिया में आत्मघाती हमलावरों ने सैकड़ों लोगों की जान ली है.
-इनपुट भाषा