नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई ने बोको हराम आतंकवादियों द्वारा साल भर पहले अगवा की गई 219 स्कूली लड़कियों को छुड़ाने के लिए पर्याप्त कोशिश नहीं किए जाने को लेकर नाइजीरिया और दुनिया भर के नेताओं की आलोचना की है.
मलाला ने किशोरियों के अगवा होने का एक साल पूरा होने की पूर्व संध्या पर उन्हें लिखे पत्र में कहा, 'मेरे विचार से नाइजीरियाई नेताओं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने आपकी मदद के लिए पर्याप्त काम नहीं किया.' मलाला ने इन लड़कियों को अपनी बहादुर बहनें कहा. और कहा कि उनकी रिहाई सुनिश्चित करने में मदद के लिए उन्हें और अधिक काम करने की जरूरत है.
मलाला ने अपने पत्र को प्यार और उम्मीद का भाईचारा वाला संदेश कहा है. वहीं, इन लड़कियों के बंधक बनाए जाने के 12 महीने पूरे होने पर मार्च किए जा रहे हैं और प्रार्थनाएं की जा रही हैं. गौरतलब है कि पिछले साल 14 अप्रैल को उत्तर पूर्वी नाइजीरिया में बोर्नो प्रांत के सुदूर चिबूक कस्बे के एक स्कूल से 276 लड़कियों को इस्लामी लड़ाकों ने अगवा कर लिया था.
हालांकि, उनमें से 56 कुछ समय बाद भागने में कामयाब रही थी. बोको हराम के नेता अबूबकर शेकाकू ने दावा किया है कि इन सभी को इस्लाम धर्म में दीक्षित कर दिया गया है और उनकी शादी कर दी गई है.