नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी बोरनो जिले में सैनिकों ने आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकाने पर हमला कर 50 आतंकवादियों को मार गिराया. सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नाइजीरियाई सेना ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कोंडुगा में एक विमान पर किए जाने वाले हमले के ठीक पहले कावुरी इलाके में बोको हराम के आतंकवादियों के ठिकाने पर धावा बोला. मुठभेड़ में एक अधिकारी और दो सैनिक भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
सेना ने बयान में कहा कि आतंकवादियों के ठिकाने से एक बंदूक, दो लड़ाकू विमान निरोधी बंदूक, एक हथियारबंद वाहन और कई तरह के गोला बारूद जब्त किए गए.
उत्तरी नाइजीरिया में हाल ही में हुए हिंसक हमलों की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन बोको हराम ने दक्षिण बोरनो के कई शहरों और गांवों को कब्जे में कर रखा है.
नाइजीरिया की सेना तीन महीनों से आतंकवादियों के शिविरों और गुप्त ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है.