scorecardresearch
 

लीबिया की कैद से 9 भारतीय नाविक रिहा, कैमरून के शिप क्रैश के बाद हुए थे गिरफ्तार

ये सभी नाविक कैमरून के माया -1 शिप पर चालक दल का हिस्सा थे. ये जहाज ग्रीक कंपनी मैसर्स रेडविंग्स शिपिंग एसए का था और लीबिया के जांजौर क्षेत्र के पास जमींदोज हो गया था. घटना के बाद, ज़ाविया शहर में अल माया पोर्ट के पास स्थित एक स्थानीय सशस्त्र समूह अज़ ज़ाविया ने चालक दल को हिरासत में ले लिया था.

Advertisement
X
लीबिया से रिहा हुए भारतीय नागरिक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लीबिया से रिहा हुए भारतीय नागरिक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लीबिया के एक विद्रोही समूह ने जनवरी से हिरासत में रखे गए नौ भारतीय नाविकों को रिहा कर दिया है. ये सभी नाविक कैमरून के माया -1 शिप पर चालक दल का हिस्सा थे. ये जहाज ग्रीक कंपनी मैसर्स रेडविंग्स शिपिंग एसए का था और लीबिया के जांजौर क्षेत्र के पास जमींदोज हो गया था. घटना के बाद, ज़ाविया शहर में अल माया पोर्ट के पास स्थित एक स्थानीय सशस्त्र समूह अज़ ज़ाविया ने चालक दल को हिरासत में ले लिया था.

Advertisement

इन नाविकों की रिहाई का श्रेय दो प्रमुख व्यक्तियों के प्रयासों को दिया जा रहा है. इनमें बेंगाजी में इंडियन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल तबस्सुम मंसूर और ट्यूनीशिया में भारत के राजदूत नगुलखम जथोम गंगटे शामिल हैं. राजदूत गंगटे ने बताया कि त्रिपोली के पिछले प्रयासों के परिणामस्वरूप हमें कोई सफलतना नहीं मिल सकी थी, जिससे मंसूर ने इसमें मदद की. मंसूर का योगदान, विशेष रूप से प्रतिनिधि सभा में उनके संबंध, नाविकों की रिहाई को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण थे.

बता दें कि लीबिया में भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए अपने समर्पण के लिए पहचानी जाने वाली तबस्सुम मंसूर ने विद्रोही समूह के साथ बातचीत का जुगाड़ करने के लिए अपने व्यापक नेटवर्क का इस्तेमाल किया. इसी के चलते विद्रोही समहू से बातचीत हो सकी और उन्हें इन नाविकों को रिहा करने के लिए मनाया गया. रिहाई के बाद सभी नाविक अपने घर लौट रहे हैं, जहां महीनों से उनके परिजन इनका इंतजार कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement