scorecardresearch
 

आंदोलन के दौरान तहरीर चौक पर 91 महिलाओं से रेप

मिस्र की राजधानी काहिरा के तहरीर चौक पर पिछले चार दिनों में 91 महिला प्रदर्शनकारियों से बलात्‍कार और यौन शोषण किया गया. लाखों महिलाएं मोहम्‍मद मोर्सी के इस्‍तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी आईं थीं और इसी दौरान भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया.

Advertisement
X
Egypt
Egypt

मिस्र की राजधानी काहिरा के तहरीर चौक पर पिछले चार दिनों में 91 महिला प्रदर्शनकारियों से बलात्‍कार और यौन शोषण किया गया. लाखों महिलाएं मोहम्‍मद मोर्सी के इस्‍तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी आईं थीं और इसी दौरान भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया.

Advertisement

महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाले संगठन नाजरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ के हमले में घायल हुईं चार महिलाओं को इलाज की जरूरत है, जबकि रेप के बाद एक अन्‍य महिला की हालत बेहद गंभीर है और उसका ऑपरेशन किया जाना है.

डेली मेल के मुताबिक तहरीर चौक में भीड़ ने महिलाओं के साथ बर्बर व्‍यवहार किया गया. महिलाओं पर लोहे की जंजीरों, डंडों, कुर्सियों और यहां तक की चाकूओं से वार किया गया. कुछ महिलाओं को तो 45 मिनट तक लगातार मारा गया जब तक कि वे भागने में कामयाब नहीं हो गईं.

पिछले हफ्ते ही तहरीर चौक पर 22 साल की एक डच महिला पत्रकार से रेप किया गया. यही नहीं उसे सात जगह गंभीर चोटें आईं थी और उसका ऑपरेशन किया गया.

गौरतलब है कि मिस्र की सेना ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी से सत्ता छीन ली है. सेना प्रमुख ने मिस्र का संविधान निलंबित करने की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ ही अब मुर्सी सत्ता में नहीं रहेंगे और सुप्रीम कांस्टीट्यूशनल कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अस्थायी तौर पर देश की कमान संभालेंगे. खबरों के मुताबिक धार्मिक और सैन्य नेताओं से समर्थन प्राप्त जनरल अब्दुल फतह अल-सीसी ने बुधवार को यह घोषणा की.

Advertisement

मोर्सी के खिलाफ चार दिन तक बड़े पैमाने पर जगह-जगह पर विरोध-प्रदर्शन और सेना के अल्‍टीमेटम के बाद यह कदम उठाया गया है.

Advertisement
Advertisement