scorecardresearch
 

नीरव मोदी की बहन पूर्वी को झटका, इंटरपोल ने खारिज की याचिका

इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस के खिलाफ दाखिल पूर्वी की याचिका को खारिज कर दिया है. यह याचिका भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी के पूर्वी पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ दायर की गई थी.

Advertisement
X
नीरव मोदी की बहन पूर्वी  को राहत नहीं (फाइल फोटो-PTI)
नीरव मोदी की बहन पूर्वी को राहत नहीं (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • पूर्वी मोदी की याचिका को इंटरपोल ने किया खारिज
  • नीरव मोदी के भाइयों ने भी दाखिल की है याचिका
  • इंटरपोल ने साफ किया रेड कॉर्नर नोटिस नहीं होगा रद्द

भगोड़े अपराधी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी को इंटरपोल से झटका लगा है. इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस के खिलाफ दाखिल पूर्वी की याचिका को खारिज कर दिया है. यह याचिका भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी के पूर्वी पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ दायर की गई थी.

सबूतों को देखने के बाद इंटरपोल ने याचिका को खारिज कर दिया है. ऐसी ही याचिका नीरव मोदी के भाइयों नेहाल और नीशाल मोदी ने भी दायर की है. फिलहाल, भाइयों की याचिका पर सबूतों की जांच की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक इंटरपोल सत्यापन प्रक्रिया से गुजर रहा है और रेड कॉर्नर नोटिस केवल संबंधित देशों की पुलिस एजेंसियों को भेजा जाएगा, जब तक कि प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती.

Advertisement

नोटिस नहीं लिया गया वापस

इंटरपोल की वेबसाइट से नीरव मोदी के भाइयों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस हटाए जाने के बाद स्पष्टीकरण आया है. इंटरपोल ने स्पष्ट किया है कि नोटिस वापस नहीं लिया गया है.

क्या है मामला?

नीरव मोदी अपने मामा मेहुल चोकसी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 14,000 करोड़ के पंजाब नेशन बैंक घोटाले में मुख्य आरोपी हैं. मेहल चोकसी और नीवर मोदी भारतीय जांच एजेंसियों की रडार पर हैं. सीबीआई सभी पीएनबी आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई कर रही है.

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय इस बड़े घोटाले में मनी ट्रेल की जांच कर रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने मोदी, चोकसी और परिवार के अन्य सदस्यों से संबंधित कई विदेशी संपत्तियों को जब्त कर लिया है.

किस-किसके हैं नाम?

सीबीआई और ईडी दोनों ने पहले इंटरपोल से पीएनबी घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था, जिसमें नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, आदित्य नानावती, मिहिर भंसाली का नाम शामिल था.

रेड कॉर्नर के कुछ नोटिस अभी भी वेबसाइट पर दिखाई दे रहे हैं. नीरव मोदी, उनके भाई नीशाल और उनके सहयोगी सुभाष परब के खिलाफ नोटिस पिछले साल खोले गए थे. पूर्वी मोदी के खिलाफ नोटिस भी सितंबर 2018 में जारी किया गया था.

Advertisement

ED और CBI दोनों पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अन्य प्रमुख आरोपियों के प्रत्यर्पण की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement