scorecardresearch
 

बोस्टन मैराथन में बैग प्रतिबंधित

बोस्टन मैराथन में सुरक्षा कारणों की वजह से बैग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

Advertisement
X

बोस्टन मैराथन में सुरक्षा कारणों की वजह से बैग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

Advertisement

मैराथन के धावकों को सामान्यत: उनके निजी सामान को ढोने के लिए बैग ले जाने की इजाजत दी जाती है, लेकिन पिछले साल इस आयोजन के दौरान हुए घातक धमाके को देखते हुए इस पर प्रतिबंध लगाया गया है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक बोस्टन एथलेटिक एसोसिएशन ने कहा कि इस साल धावकों को स्टार्ट और फिनिश लाइन के साथ-साथ 26.2 मील लंबे मैदान में भी बैग ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

धावकों को बताया गया है कि उन्हें कंधे पर ढोने के लिए बैग की तरह किसी तरह का सामान ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

गौरतलब है कि पिछले साल बोस्टन मैराथन की फिनिश लाइन पर हुए दो विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 260 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement