इस साल मिस वर्ल्ड प्रतिभागी बिकीनी पहनकर रैंप वॉक नहीं करेंगी. यह प्रतियोगिता इंडोनेशिया के बाली द्वीप में सितंबर में होगी.
मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने प्रतियोगिता से 'बीच फैशन सेगमेंट' हटाने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक मिस वर्ल्ड प्रतिभागी टू-पीस की बजाए 'सारोंग' जैसे पारंपरिक कपड़े पहनेंगी.
मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरवुमेन जूलिया मोरले ने कहा है कि संगठन किसी का भी अनादर नहीं करना चाहता है.
गौरतलब है कि पिछले साल इंडोनेशिया में लेडी गागा को अपना कॉन्सर्ट रद्द करना पड़ा था. उन्हें मुस्लिम समुदाय ने धमकी दी थी कि अगर वे सिर्फ 'ब्रा और पैंटी' पहनकर शो करेंगी तो वे आयोजन स्थल जला देंगे और बम ब्लास्ट भी किए जाएंगे.