अमेरिकी मार्शल सेवा ने कहा है कि पिछले हफ्ते न्यूयार्क में गिरफ्तार की गयी भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े का कैविटी सर्च नहीं किया गया.
अमेरिकी मार्शल सेवा की प्रवक्ता निक्की क्रेडिक-बैरेट ने वरिष्ठ राजनयिक के परिवार द्वारा उनकी कैविटी सर्च से जुड़े आरोप लगाए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, कैविटी सर्च से जुड़े आपके सवाल को लेकर हमारा जवाब ना है.
प्रवक्ता ने कहा, देवयानी खोबरागड़े को 12 दिसंबर को अमेरिकी संघीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने से पहले लगभग दोपहर के समय अमेरिकी मार्शल के पास भेजा गया.
उन्होंने कहा, खोबरागड़े की पेशी के बाद उन्हें उसी दिन करीब शाम चार बजे रिहा कर दिया गया.
गौरतलब है कि देवयानी खोबरागड़े को न्यूयार्क के दक्षिणी जिले में आम कैदियों के रूप में गिरफ्तार किए जाने वाले दूसरे लोगों की तरह ही तलाशी की प्रक्रिया का सामना करना पड़ा जो इस मामले में कपड़े उतारकर ली जाने वाली तलाशी थी.