scorecardresearch
 

देवयानी का कैविटी सर्च नहीं किया गयाः अमेरिकी मार्शल

अमेरिकी मार्शल सेवा ने कहा है कि पिछले हफ्ते न्यूयार्क में गिरफ्तार की गयी भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े का कैविटी सर्च नहीं किया गया.

Advertisement
X
भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े
भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े

अमेरिकी मार्शल सेवा ने कहा है कि पिछले हफ्ते न्यूयार्क में गिरफ्तार की गयी भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े का कैविटी सर्च नहीं किया गया.

Advertisement

अमेरिकी मार्शल सेवा की प्रवक्ता निक्की क्रेडिक-बैरेट ने वरिष्ठ राजनयिक के परिवार द्वारा उनकी कैविटी सर्च से जुड़े आरोप लगाए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, कैविटी सर्च से जुड़े आपके सवाल को लेकर हमारा जवाब ना है.

प्रवक्ता ने कहा, देवयानी खोबरागड़े को 12 दिसंबर को अमेरिकी संघीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने से पहले लगभग दोपहर के समय अमेरिकी मार्शल के पास भेजा गया.

उन्होंने कहा, खोबरागड़े की पेशी के बाद उन्हें उसी दिन करीब शाम चार बजे रिहा कर दिया गया.

गौरतलब है कि देवयानी खोबरागड़े को न्यूयार्क के दक्षिणी जिले में आम कैदियों के रूप में गिरफ्तार किए जाने वाले दूसरे लोगों की तरह ही तलाशी की प्रक्रिया का सामना करना पड़ा जो इस मामले में कपड़े उतारकर ली जाने वाली तलाशी थी.

Advertisement
Advertisement