अमेरिका ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के वीजा पर उसके रुख में कोई परिवर्तन नहीं आया है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन प्साकी ने पत्रकारों से कहा कि स्वाभाविक रूप से अभी चुनाव नहीं हुए हैं, लेकिन इस पर हमारा रुख नहीं बदला है, जो यह है कि वीजा के लिए मोदी की ओर से आवेदन का स्वागत है और स्वाभाविक रूप से उस पर सामान्य प्रक्रिया के माध्यम से विचार किया जाएगा.
जेन ने यह बात विदेश उपमंत्री एवं दक्षिण तथा मध्य एशिया मामलों की प्रभारी निशा देसाई बिस्वाल के साक्षात्कार पर सवाल के जवाब में कही. निशा ने अपने साक्षात्कार में कहा था कि अमेरिका ने भारत के सभी नेताओं का स्वागत किया है और लोकतांत्रिक रूप से चुना गया उसका कोई नेता स्वागतयोग्य साझेदार होगा.