scorecardresearch
 

करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन पर क्या पीएम मोदी को बुलाएगा PAK? दिया ये बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर बुलाने के लिए पाकिस्तान ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. फैसल ने का कि पीएम मोदी को बुलाने पर फैसला नहीं लिया गया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पीएम मोदी को बुलाने पर फैसला नहीं
  • पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर बुलाने के लिए पाकिस्तान ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. फैसल ने का कि पीएम मोदी को बुलाने पर फैसला नहीं लिया गया है.

भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खोला जाएगा . पाकिस्तान ने इस कार्यक्रम के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को निमंत्रण दिया है. करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोले जाने के समारोह के लिए पाकिस्तान ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को न्योता देने का फैसला किया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बताया कि सरकार ने डॉ. सिंह को करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोले जाने के मौके पर होने वाले समारोह के लिए न्योता देने का फैसला किया है.

Advertisement

कुरैशी ने कहा, ‘करतारपुर कॉरिडोर को खोले जाना पाकिस्तान के लिए बहुत अहमियत रखता है. लंबे विचार विमर्श के बाद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को ओपनिंग सेरेमनी में मेहमान के नाते न्योता देने का फैसला किया गया.’

मनमोहन सिंह को क्यों भेजा न्योता?

कुरैशी के मुताबिक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह को इस संबंध में औपचारिक न्योता भेजा जाएगा. कुरैशी ने कहा, ‘मनमोहन सिंह की धार्मिक आस्था है और पाकिस्तान में उनका बहुत सम्मान है. इसीलिए हम उन्हें आमंत्रित करने जा रहे हैं.’ 

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मुहम्मद फैसल के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर ओपनिंग सेरेमनी के लिए भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजे जाने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है. करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर 2019 को होना तय है. जीरो प्वाइंट पर इसके लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

Advertisement
Advertisement