scorecardresearch
 

पाकिस्तान सरकार और कादरी आमने-सामने, टकराव से बचने की कवायद

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने संसद के नजदीक धरना दे रहे ताहिर-उल-कादरी के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करने से इंकार किया है.

Advertisement
X
ताहिर-उल-कादरी
ताहिर-उल-कादरी

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने संसद के नजदीक धरना दे रहे ताहिर-उल-कादरी के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करने से इंकार किया है. जियो न्यूज टेलीविजन को जरदारी ने फोन पर बताया कि इस्लामाबाद में धरना दे रहे कादरी समर्थकों के खिलाफ बल प्रयोग नहीं किया जाएगा.

Advertisement

राष्ट्रपति की ओर से यह स्पष्टीकरण पाकिस्तान सरकार द्वारा कादरी समर्थकों के खिलाफ बल प्रयोग करने की अटकलों के बीच आया है.

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई मौलवी तथा तहरीक-ए-मिनहाजुल कुरान के नेता कादरी अपने हजारों समर्थकों के साथ मंगलवार से सरकार को सत्ता से बेदखल करने, संसद भंग करने तथा भ्रष्टाचार मुक्त पाकिस्तान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
कादरी और उनके समर्थक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. कादरी चुनाव सुधार की भी मांग कर रहे हैं.

उधर मौलवी ताहिर उल कादरी और उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.


इस्लामाबाद में प्रदर्शन स्थल पर पुलिस अधिकारियों पर हमला करने पर कोहसार पुलिस थाने में कादरी और 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

हालांकि अधिकारी कादरी को गिरफ्तार करने के लिए गृह मंत्री रहमान मलिक की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक इस केस के चलते उनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है. फिलहाल कादरी ने अपने अगले कदम का कोई खुलासा नहीं किया है.

राजनीतिक हलकों में उनके अगले रुख को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. वो रात भर समर्थकों के बीच रहे, लेकिन कोई एलान नहीं किया.


चुनाव सुधार की मुहिम चला रहे कादरी की बड़ी मांग ये है कि संसद और विधानसभाएं भंग करके चुनाव का ऐलान किया जाए.

इससे पहले पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक प्रदर्शनकारियों और कादरी को इस्लामाबाद छोड़ने का अल्टीमेटम दे चुके हैं. मलिक ने ये भी कहा था कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सरकार कार्रवाई करेगी. हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि सरकार किस तरह की कार्रवाई करेगी.

Advertisement
Advertisement