काठमांडू में होने वाले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच किसी भी बैठक की योजना को भारत ने शुक्रवार को खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है और इसलिए इस पर चर्चा का मतलब नहीं है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा इस तरह की बैठक के लिए अनुरोध नहीं किया गया है और न ही ऐसा करने का हमारा इरादा है.
सीमा पर गोलीबारी के कारण भारत तथा पाकिस्तान के संबंध बिगड़ते ही जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त द्वारा कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात के बाद भारत ने विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को रद्द कर दिया था.
पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर अंतर्राष्ट्री समुदाय के हस्तक्षेप की लगातार मांग करता रहा है.
(इनपुट IANS से)