मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर से बीजिंग जाते वक्त लापता हुए विमान के बारे में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
मलेशिया एयरलाइंस ने रविवार को कहा कि शनिवार को लापता हुए MH 370 यात्री विमान का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिसमें 239 लोग सवार थे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बीजिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अब तक खोजी व बचाव दल को MH 370 के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.' विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरों को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि अब तक इसके 'सबूत' नहीं मिले हैं.
विमान ने शनिवार तड़के 1.20 बजे मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन वियतनाम के हो ची मिन्ह हवाई क्षेत्र से गुजरते हुए उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया, जिसके बाद से विमान का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. विमान में चालक दल के 12 सदस्यों के साथ 14 देशों के 227 यात्री सवार थे. इनमें 154 चीनी नागरिक थे. विमान में भारत के भी 5 यात्री सवार थे.
विमान लापता होने के बाद मलेशिया एयरलाइंस के 93 कर्मचारी शनिवार देर रात बीजिंग पहुंचे. एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि वे यहां लापता विमान में सवार लोगों के परिजनों की देखभाल व मदद के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एक बार विमान का पता चल जाने के बाद यात्रियों के परिजनों को वहां ले जाया जाएगा.
गौरतलब है कि लापता विमान के यात्रियों के करीब 120 संबंधी और करीबी बीजिंग पहुंचे हुए हैं. उन्हें हवाईअड्डे के करीब लिडो होटल में ठहराया गया है.
अमेरिका ने मदद के लिए भेजी टीम
अमेरिका ने लापता मलेशियाई विमान का पता लगाने में अधिकारियों की मदद के लिए अपने विशेषज्ञों की एक टीम एशिया भेजी है. माना जा रहा है कि यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. MH 370 का पता लगाने के प्रयासों में मदद के लिए अमेरिका द्वारा भेजी गई टीम में राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और बोइंग के सदस्य भी शामिल हैं. अमेरिकी नौसेना ने अपनी ओर से एक गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रोयर को वियतनाम के दक्षिणी तट भेजा है.
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड :एनटीएसबी: ने एक बयान में कहा कि विमान के ठिकाने का पता लग जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन प्रोटोकॉल के तहत यह तय होगा कि जांच का नेतृत्व कौन-सा देश करेगा.
बयान में कहा गया, 'अमेरिका से यात्रा में काफी समय लगने की वजह से एनटीएसबी ने क्षेत्र में जांचकर्ताओं की टीम भेजी है, जिससे कि वे अमेरिकी मदद की पेशकश करने के लिए तैनात हो सकें'. उनके साथ बोइंग और संघीय उड्डयन प्रशासन के तकनीकी सलाहकारों की टीम भी है.
बोइंग ने एक बयान में कहा कि वह तकनीकी सलाहकार के रूप में अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की टीम से जुड़ेगी. बोइंग 777-200 उड़ान MH 370 शुक्रवार की रात लापता हो गई थी. इसमें 14 देशों के लोग सवार थे. वियतनामी वायुसेना के विमानों ने वियतनाम के दक्षिणी छोर पर तेल की दो बड़ी परतों का पता लगाया है. संदेह है कि ये लापता विमान से संबंधित हैं.