scorecardresearch
 

Jimmy Carter: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

जिमी कार्टर 1977 से 1981 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. जानकारी के मुताबिक वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 1 अक्टूबर 1924 को जन्मे कार्टर को 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था. वह 1977 में आर फोर्ड को हराकर राष्ट्रपति बने थे. इस दौरान उन्होंने अमेरिका के मिडिल ईस्ट से रिश्तों की नींव रखी.

Advertisement
X
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार को 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह 1977 से 1981 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. जानकारी के मुताबिक वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 1 अक्टूबर 1924 को जन्मे कार्ट को 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था. कार्टर 1977 में आर फोर्ड को हराकर राष्ट्रपति बने थे. इस दौरान उन्होंने अमेरिका के मिडिल ईस्ट से रिश्तों की नींव रखी.

Advertisement

पद पर रहते हुए और पद से बाहर रहते हुए भी कार्टर ने शांति और मानवीय कारणों के लिए अथक प्रयास करते हुए अपनी विरासत बनाई. उन्होंने 1978 में ऐतिहासिक कैंप डेविड समझौते की मध्यस्थता की, जिससे मध्य पूर्व में शांति के लिए एक रूपरेखा तैयार हुई और इजरायल-मिस्र के बीच शांति समझौता हुआ. यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय शांति, लोकतंत्र और मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

कार्टर के बेटे ने उनके निधन की पुष्टि की, लेकिन तत्काल कारण नहीं बताया. फरवरी 2023 में एक बयान में कार्टर सेंटर ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति का स्किन कैंसर के एक आक्रामक रूप मेलेनोमा के लिए इलाज किया गया था, जिसमें ट्यूमर उनके लीवर और ब्रेन तक फैल गया था. कार्टर की आखिरी तस्वीर उनके घर के बाहर परिवार और दोस्तों के साथ 1 अक्टूबर को उनके 100वें जन्मदिन पर ली गई थी.

Advertisement

1837 के बाद डीप साउथ से आने वाले पहले राष्ट्रपति

राष्ट्रपति के रूप में कार्टर का कार्यकाल काफी उथल-पुथल भरा रहा. उनके कार्यकाल में अमेरिका में ऊर्जा की कमी और ईरान बंधक संकट शामिल था. कार्टर 1971 से 1975 तक जॉर्जिया के गवर्नर भी रहे. वह 1837 के बाद से डीप साउथ से आने वाले पहले राष्ट्रपति थे, और व्हाइट हाउस में लिंडन बी. जॉनसन और बिल क्लिंटन के कार्यकाल के बीच एकमात्र डेमोक्रेट निर्वाचित राष्ट्रपति थे.

पत्नी का पिछले साल हुआ था निधन

जेम्स अर्ल कार्टर जूनियर का जन्म 1 अक्टूबर, 1924 को प्लेन्स में हुआ था. उनके पिता किसान थे. उन्हें किताबें और उनका बैपटिस्ट धर्म बहुत पसंद था. अमेरिकी नौसेना अकादमी में उन्होंने परमाणु विज्ञान की पढ़ाई की और 1946 में डिस्टिंक्शन के साथ ग्रैजुएशन की. उसी वर्ष, उन्होंने रोजलिन स्मिथ से शादी की. उनकी पत्नी का निधन 19 नवंबर, 2023 को 96 वर्ष की उम्र में हुआ था. कार्टर के परिवार में उनके बच्चे जैक, चिप, जेफ और एमी के अलावा 11 पोते-पोतियां और 14 परपोते-परपोतियां हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement