नोबेल पुरस्कार जीतने वाली मलाला युसूफजई की हर तरफ तारीफ हो रही है, लेकिन मलाला को अपनी स्कूल की परीक्षाओं की चिंता सता रही है.
मलाला ने कहा कि मुझे अपनी पढ़ाई की फिक्र हो रही है. अवॉर्ड लेने जाने की वजह से मेरी पढ़ाई का नुकसान हो सकता है. मलाला ने बताया कि सर्दी की वजह से मेरी तबियत ठीक नहीं है. मलाला ने नोबेल पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई.
मलाला ने कहा कि मुझे नोबेल मिलने पर काफी गर्व और खुशी है. लोगों ने गोली लगने के बाद मुझे रिकवर करने में काफी मदद की. इसीलिए मैं वो हरसंभव कोशिश करूंगी, जिससे मैं समाज की मदद कर सकूं.
मलाला को नोबेल पुरस्कार मिलने की उम्मीद थी. मलाला ने कहा कि मेरे पास मोबाइल फोन नहीं है. ऐसे में मेरी टीचर ने मुझसे कहा कि अगर नोबेल मिल गया तो वो मुझे पढ़ाने आएंगी. जब मेरी टीचर सही वक्त पर नहीं आईं, तो लगा कि मुझे अवॉर्ड नहीं मिला है. हालांकि थोड़ी देर बाद मेरी टीचर ने आकर मुझे नोबेल मिलने की बात बताई.