लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर द्वारा आयोजित दिवाली रिसेप्शन के मेन्यू में शामिल चीजों को शामिल किए जाने से पहले सही एडवाइजरी ना लेने पर आपत्ति जताई है. ब्रिटिश हिंदुओं ने मेनू में कथित तौर पर नॉनवेज स्नैक्स और शराब शामिल होने पर सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई.
हिंदू संगठन इनसाइट यूके ने हिंदू त्योहार के आध्यात्मिक पहलू की समझ की कमी पर सवाल उठाया है. वहीं, अन्य का कहना है कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से पहले ज्यादा बातचीत की जरूरत होती है.
'दिवाली केवल उत्सव का वक्त नहीं, बल्कि'
इनसाइट यूके ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “दिवाली केवल उत्सव का समय नहीं है, बल्कि इसका धार्मिक अर्थ भी है. दिवाली का पवित्र त्योहार पवित्रता और भक्ति पर जोर देता है और इसलिए पारंपरिक रूप से इसमें शाकाहारी भोजन करना होता है.और शराब से सख्त परहेज शामिल है.
“प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित दिवाली पार्टी में मेन्यू का चयन खुद दिवाली के त्योहार से जुड़ी धार्मिक परंपराओं के प्रति समझ या सम्मान की कमी को दिखाता है. ये प्रासंगिक सवाल भी उठाता है कि क्या अधिक सांस्कृतिक संवेदनशीलता और समावेशिता के लिए हिंदू समुदाय के संगठनों और धार्मिक नेताओं से सलाह ली गई थी.”
'ये चिंता का विषय है'
लेखक और धार्मिक वक्ता पंडित सतीश के. शर्मा ने कहा कि किसी भी स्तर पर संवेदनशीलता और सलाह की कमी देखने को मिलती है. ये बहुत चिंता का विषय है. अगर ये गलती से हुआ है तो भी निराशाजनक है.
वहीं, अन्य लोगों ने इस कदम पर आर्श्चय व्यक्त करते हुए टिप्पणी की है. कुछ ब्रिटिश हिंदू संगठनों ने भी पिछले कुछ साल में डाउनिंग स्ट्रीट में नियमित रूप से आयोजित समारोह में निमंत्रण की कमी को उजागर किया. पिछली बार इस समारोह को ब्रिटेन के पहले ब्रिटिश हिंदू प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव नेता ऋषि सनक द्वारा होस्ट किया गया था.
रिसेप्शन था क्रॉस कम्यूनिटी सभा
वही, डाउनिंग स्ट्रीट ने 29 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में मेन्यू पर टिप्पणी नहीं की है. सरकारी सूत्रों ने संकेत दिया कि रिसेप्शन एक क्रॉस कम्यूनिटी सभा थी, जिसमें कई प्रकार के प्रतिनिधि शामिल थे. इस समारोह में बंदी छोड़ दिवस का जश्न मना रहे सिख समुदाय के लोग भी शामिल थे.
इसने ब्रिटिश भारतीय समुदाय के नेताओं, पेशेवरों और सांसदों को एक साथ लाया और पूर्व पीएम सनक के नक्शेकदम पर चलते हुए 10 डाउनिंग स्ट्रीट के दरवाजे पर मोमबत्तियां जलाईं गईं.
पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम में स्टार्मर ने अपने संबोधन में कहा कि हम आपकी विरासत और परंपराओं का सम्मान करते हैं और हमारे साझा मूल्यों और दिवाली के जश्न की ताकत को पहचानते हैं.