सामाजिक कार्यकर्ता भला करते हैं और बुरे का विरोध करते हैं. लेकिन इस सामाजिक कार्यकर्ता दंपति की कहानी इससे उलट है. उसके घर से एक बंधक लड़का मिला है, जिसके गले में मरा हुआ मुर्गा टांगा गया था. इस दंपति ने लड़के को प्रताडि़त किया और जानवरों के साथ भी क्रूरता की.
बात अमेरिका के दक्षिण पश्चिमी राज्य कैरोलिना की है. यहां एक घर के बरामदे में जंजीर से बंधा 11 साल का एक लड़का मिला, जिसके गले में मरा हुआ एक मुर्गा भी लटकाया गया था. पुलिस ने इस बारे में बताया कि लड़का बरामदे में अकेला था और कांप रहा था, उसके टखने से चेन बंधी हुई थी.
पुलिस ने इस घटना को स्तब्ध करने वाला बताया और कहा कि इसकी पूरी जांच होगी. सामाजिक कार्यकर्ता के घर से कुल पांच बच्चों को बाहर निकाला गया है.
घटनास्थल से एक शख्स डोरियन ली हार्पर (57) को गिरफ्तार किया गया और घर में रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता वांडा सू लार्सन (57) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि लार्सन घटनास्थल पर मौजूद नहीं थी, लेकिन उसके खिलाफ बच्चों के साथ दुर्व्यव्हार में शामिल होने का आरोप है. इस दंपति ने 8, 9, 13 और 14 साल के चार बच्चों को गोद लिया था और 11 साल के इस लड़के का भी कथित पालन पोषण कर रहे थे.
दोनों आरोपियों पर जान-बूझकर बच्चे को प्रताडि़त करने, गंभीर चोट पहुंचाने, गलत तरीके से बंधक बनाने और जानवरों के साथ क्रूरता (घर के कुछ पालतू जानवरों की खराब हालत को देखकर) का मामला दर्ज किया गया है.