scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया: ट्रंप की धमकी और 'कुत्ते का भौंकना' एक जैसा

मिसाइल और परमाणु बमों के परीक्षण लगातार बढ़ने से अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कई बार उत्तर कोरिया को धमकी दी. इन धमकियों की तुलना उत्तर कोरिया ने 'कुत्त के भौंकने' से की है. उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री ने कहा है कि अमेरिका की इन धमकियों से वे डरने वाले नहीं है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह

Advertisement

उत्तर कोरिया द्वारा लगातार मिसाइल और परमाणु बमों के परीक्षण किए जाने के बाद से अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा संयुक्त राष्ट्र में दिए गए भाषण पर उत्तर कोरिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उत्तर कोरिया ने अमेरिका की धमकियों की तुलना  'कुत्त के भौंकने' से की है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग-हो से ने कहा है कि अमेरिका की इन धमकियों से वे डरने वाले नहीं है.

बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार संबोधित किया. यहां उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उत्तर कोरिया अगर नहीं मानता, तो उसे पूरी तरह तबाह कर देंगे.

धमकियों से डरने वाले नहीं

संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होने नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्री री योंग-हो से न्यू यॉर्क पहुंचे. वहां जब रिपोर्टर्स ने ट्रंप के भाषण पर सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया, 'ऐसी कहावत है, हाथी अपनी राह चलता रहता है और कुत्ते भौंकते रहते है.' उन्होंने कहा कि हम अमेरिका की धमकियों से डरने वाले नहीं है. हम अपना काम करते रहेंगे.'

Advertisement

बता दें कि अलग-थलग पड़ चुके उत्तर कोरिया का कहना है कि आक्रामक अमेरिका से बचने के लिए मजबूत परमाणु हथियारों की जरूरत है.

बात करने का कोई फायदा नहीं

हाल ही में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि उत्तर कोरिया से बातचीत का कोई फायदा नहीं है.

Advertisement
Advertisement