scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर इंटरनेट बाधित करने का आरोप लगाया

उत्तर कोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति को बंदर कह डाला है. यही नहीं, उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने फिल्म 'द इंटरव्यू' को लेकर उनके यहां इंटरनेट को रोका था.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

उत्तर कोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति को बंदर कह डाला है. यही नहीं, उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने फिल्म 'द इंटरव्यू' को लेकर उनके यहां इंटरनेट को रोका था.

Advertisement

आपको बता दें कि इन दिनों दुनियाभर में सुखिर्यों बटोर रही फिल्म ‘द इंटरव्यू’ के डिजिटल सेवाओं पर रिलीज किए जाने के बाद इसे पायरेसी का झटका लगा है. फिल्म की उच्च गुणवत्ता वाली कॉपी पायरेसी से जुड़ी कई वेबसाइट पर उपलब्ध हो गई है. 24 दिसंबर को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने फिल्म को गूगल प्ले, यूट्यूब, माइक्रोसॉफ्ट के एक्सबॉक्स वीडियो और अपनी वेबसाइट पर रिलीज करने का ऐलान किया था. बहरहाल सोनी की ओर से डिजिटल रिलीज सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध है. इस फिल्म को अपलोड किए जाने के 24 घंटे से भी कम समय में 90 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया था.

उत्तर कोरिया ने सोनी पिक्चर्स पर साइबर अटैक में अपनी भूमिका से इनकार किया लेकिन वहां के तानाशाह किम जोंग उन की हत्या की साजिश की हंसी उड़ाने पर विरोध जाहिर किया. शनिवार को उत्तर कोरिया के नेशनल डिफेंस कमिश्न ने कहा, ''द इंटरव्यू' के रिलीज के पीछे बराक ओबामा का हाथ है. वह हमेशा दुनिया भटकते हैं और उनके काम भूमध्य जंगलों के बंदर जैसे हैं.'

Advertisement

उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया कि सोनी हैकिंग मामले में अमेरिका ने उनकी वेबसाइट्स पर लगातार हमला किया है, जिससे वहां इंटरनेट सेवाएं बाधित रही. उत्तर कोरिया की ओर से लगाए गए इन आरोपों का व्हाइट हाउस की ओर से जवाब नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement