नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के नेताओं के बीच जुबानी जंग जब-तब देखने को मिलती है. अब नॉर्थ कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'बड़ा परमाणु बटन' वाले बयान को 'पागल कुत्ते का भौंकना' करार दिया है.
ट्रंप ने ट्वीट किया था कि उनके पास नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन से बड़ा परमाणु बटन है और वह काम भी करता है. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम ने नए साल के मौके पर अमेरिका से कहा था उनकी टेबल पर 'परमाणु बम का बटन' है.
हालांकि, इसके बाद किम जोंग उन ने नरमी दिखाते हुए साउथ कोरिया के साथ बातचीत में शामिल होने और अगले महीने साउथ कोरिया में होने वाले प्योंगचांग के शरतकालीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने में रुचि दिखाई थी.
इसके जवाब में ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा था, 'गरीब और भुक्खड़ सरकार का कोई शख्स उन्हें यह बता दे कि मेरे पास भी एक परमाणु बटन है और यह उनके बटन से ज्यादा बड़ा और ज्यादा ताकतवर है. और मेरा बटन काम भी करता है.'
ट्रंप के इस ट्वीट पर नॉर्थ कोरिया की ओर से पहली बार प्रतिक्रिया आई है. इस प्रतिक्रिया में नॉर्थ कोरिया के सरकारी समाचारपत्र 'रोदोंग सिनमुन' ने मंगलवार को कहा कि यह कोरी 'डींग' है. नॉर्थ कोरिया ने ट्रंप के बयान को गंभीरता से नहीं लिया है.
ट्रंप की टिप्पणी और कुछ नहीं बल्कि नॉर्थ कोरिया की ताकत से डरे हुए किसी 'पागल की मरोड़' और 'पागल कुत्ते के भौंकने' जैसी है.