scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया ने किया हाइड्रोजन बम का परीक्षण, एटम बम से है 9 गुना ताकतवर

उत्तर कोरिया अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है. भूकंप संबंधी जानकारी देने वाली निगरानी संस्थाओं ने उत्तर कोरिया के मुख्य परमाणु स्थल के निकट 6.3 तीव्रता का विस्फोट दर्ज किया है. ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर कोरिया ने छठा परमाणु परीक्षण किया हैं.

Advertisement
X
उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जॉन्ग उन
उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जॉन्ग उन

Advertisement

अमेरिका की चेतावनी को अनसुना करते हुए उत्तर कोरिया ने एक बार फिर हाईड्रोजन बम का परीक्षण किया. भूकंप संबंधी जानकारी देने वाली निगरानी संस्थाओं ने उत्तर कोरिया के मुख्य परमाणु स्थल के निकट 6.3 तीव्रता का विस्फोट दर्ज किया.

इसके बाद उत्तर कोरिया ने भी इस परीक्षण की पुष्टि करते हुए कहा कि उसने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया, जो पूरी तरह सफल रहा. यह बम उत्तर कोरिया की लंबी दूरी की मिसाइलों से भी दागा जा सकता है. वहीं समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इस धमाके की ताकत पिछले या पांचवें परीक्षण से 9.8 गुना ज्यादा थी.

इसी बीच, जापान ने पुष्टि की है कि उत्तर कोरिया ने रविवार को परमाणु परीक्षण किया और उसने इस संबंध में प्योंगयांग के पास औपचारिक विरोध दर्ज कराया है. जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने रिपोर्टर को बताया कि सरकार मौसम एजेंसी की सूचना और अन्य सूचनाओं के बाद इस बात की पुष्टि करती है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पुष्टि से पहले बीजिंग में उत्तर कोरियाई दूतावास में विरोध दर्ज करा दिया है और कहा है कि किसी भी परीक्षण को बिल्कुल क्षमा नहीं किया जाएगा.

Advertisement

उत्तर कोरिया के एक और परमाणु परीक्षण करने संबंधी खबरों से हथियारों सबंधी उसकी महत्वकांक्षाओं को लेकर तनाव और बढ़ गया है. इससे कुछ ही घंटों पहले प्योंगयांग ने दावा किया था कि उसने एक ऐसा हाईड्रोजन बम विकसित किया है जिससे देश की नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल में लोड किया जा सकता हैं.

इसे भी पढ़ें :- उत्तर कोरिया ने फिर छोड़ा मिसाइल, जापान के ऊपर से समुद्र में गिरी

परमाणु परीक्षण को लेकर जापान सरकार के पुष्टि करने से पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा, यदि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करता है तो यह कतई स्वीकार्य नहीं होगा. हम इसका कड़ा विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि जापान की मौसम एजेंसी ने भूकंपीय तरंगों का पता लगाया है. अपनी बात में आगे कहा कि इस बात की आशंका है कि यह प्राकृतिक भूकंप नहीं है और उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया हैं.

इसे भी पढ़ें :- ट्रंप की चेतावनी बेअसर, नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका के गुआम पर दी हमले की धमकी

इससे पहले, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया के पुंग्ये री परीक्षण स्थल के निकट भूकंप के झटके आने का पता चला है. अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे ने 6.3 तीव्रता का झटका दर्ज किया हैं. इसकी तीव्रता पहले परीक्षण के दौरान महसूस किए गए झटके से अधिक थी. यूएसजीएस भूभौतिकीविद् जाना पर्सले ने कहा कि यह भूकंप की जगह एक विस्फोट था

Advertisement

दक्षिण कोरिया की योनहाप संवाद समिति ने सरकारी मौसम एजेंसी के हवाले से बताया है कि उत्तर कोरिया में रविवार को आए कृत्रिम भूकंप की तीव्रता प्योंगयांग के पांचवें परीक्षण के कारण आए झटके से 9.8 गुणा अधिक शक्तिशाली थी. कोरिया मेटीरियोलॉजिकल एडमिनिस्ट्रेशन के एक अधिकारी ने योनहाप को बताया कि यह पिछले साल सितंबर में किए गए परमाणु परीक्षण से ही 9.8 गुणा अधिक शक्तिशाली नहीं था, बल्कि यह सबसे ज्यादा शक्तिशाली था.

इसे भी पढ़ें :- उत्तर कोरिया ने फिर दागे 3 मिसाइल, अमेरिका ने बताया-सभी हुए फेल

परमाणु सशस्त्र प्योंगयांग अपने कट्टर दुश्मन अमेरिका तक परमाणु मिसाइल दागने में सक्षम होने के तरीकों को लंबे समय से तलाश रहा है. इस बात को लेकर प्रश्न बना हुआ है कि क्या उसने सफलतापूर्ण अपने हथियारों को छोटा रूप दे दिया है और क्या उसके पास कोई हाइड्रोजन बम है, लेकिन आधिकारिक स्थानीय न्यूज एजेंसी ने कहा कि भूकंप से पहले नेता किम जोंग उन ने परमाणु हथियार संस्थान में इस प्रकार के उपकरण की जांच की थी.

स्थानीय न्यूज एजेंसी ने किम के हवाले से यह भी कहा कि यह एक थर्मोन्यूक्लीयर हथियार था जिसमें बड़ा विस्फोट करने की क्षमता है. इसे हमने अपने प्रयासों और तकनीक से विकसित किया और हाइड्रोजन बम को पूरी तरह से देशज तकनीक से बनाया गया है. तस्वीर में काला सूट पहने किम धातु की एक वस्तु की जांच करते दिख रहे हैं जिसकी बनावट मटर के छिलके जैसी थी.

Advertisement

उत्तर कोरिया ने जुलाई में भी एक आईसीबीएम-वासोंग 14 के दो सफल परीक्षण किए थे जिसने अमेरिका की मुख्यभूमि को काफी हद तक अपने दायरे में ले लिया था. उत्तर कोरिया तभी से गुआम के अमेरिकी क्षेत्र में कई रॉकेट दागने की धमकी दे रहा है और उसने पिछले सप्ताह एक मिसाइल भी दागी थी जो जापान के ऊपर से होकर प्रशांत महासागर में जाकर गिरी थी. बता दें कि उसने ऐसी मिसाइल दागने की बात पहली बार स्वीकार की है.

 

Advertisement
Advertisement