scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया ने उड़ाया अपना परमाणु परीक्षण स्थल, फिर भी नाराज US

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के सभी 6 परमाणु परीक्षण यहीं किए गए. इसमें सितंबर में किया गया सबसे शक्तिशाली विस्फोट भी शामिल था. यह 1,000 मीटर से ज्यादा ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है और भूमिगत ग्रेनाइट चट्टानों के नीचे बना हुआ है. जानकारों का कहना है कि पुंग्ये-री में विस्फोटक झटके बर्दाश्त करने और रेडियोधर्मी रिसाव के जोखिम को कम करने के लिए सर्वोत्तम भौगोलिक स्थितियां हैं.

Advertisement
X
उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण स्थल को उड़ाया (AP)
उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण स्थल को उड़ाया (AP)

Advertisement

उत्तर कोरिया ने अपनी बात पर कायम रहते हुए गुरुवार को अपने परमाणु परीक्षण स्थल को विदेशी पत्रकारों की मौजूदगी में नष्ट कर दिया. उत्तर हैमग्योंग प्रांत के किल्जू में पुंग्ये-री को उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम के सबसे महत्वपूर्ण स्थलों में से एक माना जाता है. एक अन्य स्थल योंगबयोन परिसर है.

हालांकि, इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ही नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन से 12 जून को होने वाली मुलाकात रद्द कर दी. इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर थी, लेकिन उससे पहले ही यह रद्द हो गई. ट्रंप ने कहा कि किम के हाल के बयानों से यह मुलाकात संभव नहीं है.

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के सभी 6 परमाणु परीक्षण यहीं किए गए. इसमें सितंबर में किया गया सबसे शक्तिशाली विस्फोट भी शामिल था. यह 1,000 मीटर से ज्यादा ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है और भूमिगत ग्रेनाइट चट्टानों के नीचे बना हुआ है. जानकारों का कहना है कि पुंग्ये-री में विस्फोटक झटके बर्दाश्त करने और रेडियोधर्मी रिसाव के जोखिम को कम करने के लिए सर्वोत्तम भौगोलिक स्थितियां हैं.

Advertisement

इसमें चार भूमिगत सुरंगें थीं. इन्हें खतरनाक गैस या मलबे को रोकने के लिए बनाया गया था. खतरे को कम करने के लिए कई विभाजन दीवारों और लॉक दरवाजों को भी लगाया गया था. ऐसा कहा जाता है कि उत्तर कोरिया का 2006 का परमाणु परीक्षण पूर्वी सुरंग में किया गया था. इसे रेडियोएक्टिव सम्मिश्रण के कारण बंद कर दिया गया था.

इसके बाद दूसरा परीक्षण 2009 में व तीसरा 2013 मे पश्चिमी सुरंग में किया गया. हाल में हुए तीन परीक्षण उत्तरी सुरंग में किए जाने की बात कही जाती है. दक्षिण कोरिया सरकार व मीडिया ने पहले परमाणु परीक्षण के बाद इस स्थल को पुंग्येरी कहना शुरू किया. उत्तर कोरिया इसे 'उत्तरी भूमिगत परमाणु स्थल' कहता है.

इंस्टीट्यूट फॉर ईस्टर्न स्टडीज इन क्यूंगानाम यूनिवर्सिटी के चांग चेओल-उन ने कहा, 'पुंग्ये-री परीक्षण स्थल का इस्तेमाल उत्तर कोरिया ने अपनी परमाणु क्षमता को उन्नत करने के लिए किया.' उन्होंने कहा, 'इसे उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल को अंतिम रूप से खत्म करने का प्रतीक माना जाना चाहिए.'

परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त किए जाने को दिखाने के लिए उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया, अमेरिका, चीन व रूस व ब्रिटेन के पत्रकारों के समूह को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया. हालांकि, संदेह जताने वालों का कहना है कि इसे नष्ट करने का कोई खास अर्थ नहीं भी हो सकता है क्योंकि हो सकता है कि पुंग्ये-री लगातार परीक्षणों के बाद अब किसी काम का न रह गया हो.

Advertisement
Advertisement